नवीन चौहान.
उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी ने सोमवार को दिल्ली प्रवास के दौरान संसद भवन में देश के गृहमंत्री अमित शाह से शिष्टाचार भेंट की उनका मार्गदर्शन व आशीर्वाद प्राप्त किया।
बतादें विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी प्रदेश की राजनीति में अपनी अलग पहचान बना रही है। वह जहां जनता के बीच लोकप्रिय है वहीं पार्टी संगठन में भी उनकी अलग पहचान है। उनके कामकाज को लेकर हर कोई उनकी तारीफ करता है।
अपने फैसलों से वह जनता में ही नहीं राजनीति के गलियारे में भी चर्चाओं में रहती है। अपनी बात को वह बेबाकी से सामने रखती है। विपक्ष को विधानसभा में बात रखने का पूरा समय देती है, नियमों के उल्लघंन पर वह सख्ती भी दिखाती हैं।
विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी ने दिल्ली प्रवास के दौरान सोमवार को संसद भवन में देश के यशस्वी गृहमंत्री अमित शाह से शिष्टाचार भेंटवार्ता कर उनका मार्गदर्शन व आशीर्वाद प्राप्त किया।