वेक्सीनेटर की कर्मठता से पोलियो पर कसेगी नकेल




नवीन चौहान
हरिद्वार। उत्तरी हरिद्वार में पल्स पोलियो अभियान के संबंध में ट्रैनिंग का हुआ आयोजन। उत्तरी हरिद्वार के राजकीय विद्यालय संख्या 44 के निकट पल्स पोलियो की ट्रैनिंग का आयोजन अभियान की जानकारी देने का लिए किया गया। जोन 1 की इस ट्रैनिंग में सभी वेक्सीनेटर उपस्थित रहें। जोन 1 के अधिकारी अवनीश कुमार ने बताया कि सभी वेक्सीनेटर अब तक अच्छा प्रदर्शन दे रहे है। 1 नवंबर से शुरू होने वाले अभियान में पहले दिन बूथ दिवस मनाया जाता है उसके बाद बाकी के 6 दिनों में घर घर व प्रत्येक आश्रम में जाकर ज्यादा से ज्यादा बच्चों को प्रतिरक्षित किया जाता है। उन्होंने बताया कि इस बार बायवेलेंट वैक्सीन से बच्चों को प्रतिरक्षित किया जाएगा, अभियान के अंतर्गत सुपरवाइजर ऑचन निरीक्षण करेंगे। कोरोना महामारी के चलते समय समय पर हाथ सेनेटाइज करने है, बिना मास्क के कोई भी कर्मी कार्य नही करेगा। काम पूरा होने के बाद प्रतिदिन घर मे अंदर जाने से पहले सभी सुरक्षा नियम जैसे हाथ धोना आदि का पालन करना ज़रूरी है। बताया कि अभी तक पूरे विश्व में लगभग 121 मामले पोलियो संक्रमण के सक्रिय है जिनमे से भारत में इनकी संख्या शून्य है। पाकिस्तान व अफगानिस्तान में यह मामले पाए गए है। लेकिन देश की सीमा से जुड़े होने के कारण इसके प्रति लापरवाही नही बरती जा सकती। सहयोगी दीपक राजपूत ने बताया कि कोई भी महिला कर्मी किसी के भी घर के अंदर प्रवेश नही करेंगी, प्रतिरक्षित किते जाने वाले बच्चों को द्वार पर ही दवाई पिलानी है, साथ ही बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने के बाद उनके उल्टे हाथ की सबसे छोटी उंगली पर दिए गए मारकर से निशान बनाएंगी। ट्रैनिंग के दौरान डॉली अरोड़ा, राकेश पाल, राजरानी, दीपक, दीपा, पूजा, गीता पुनेठा, मालती, याञा, गीता सरीन, निशु आदि लोग उपस्थित रहें।

 



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *