गंगोत्री धाम पहुंचकर बनाई ब्राह्मण समाज को जोड़ने के लिए इकाई





नवीन चौहान
हरिद्वार। अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद ने विस्तार करते हुए गंगोत्री धाम पहुंचकर उत्तरकाशी की जिले इकाई का गठन किया। जिसमें पंडित संजीव सेमवाल को जिलाध्यक्ष, पंडित मुकेश सेमवाल जिला संयोजक, पंडित सतीश सेमवाल को जिला उपाध्यक्ष, पंडित जगमोहन उनियाल को जिला महामंत्री, पंडित नवीन सेमवाल को जिला संगठन मंत्री, पंडित सम्पूर्णा उनियाल को मीडिया प्रभारी, पंडित हरीश नौटियाल, पंडित गणेश सेमवाल युवा प्रकोष्ठ, पंडित रमेश सेमवाल किसान प्रकोष्ठ एवं पंडित सुमेश, पंडित अवधेश, पंडित शिवांश, पंडित नीरज, पंडित मयंक सेमवाल को जिला कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है।
विस्तार हेतु संयोजक पंडित बालकृष्ण शास्त्री के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने गढ़वाल मंडल के सभी जनपदों मेे सम्पर्क कर ब्राह्मणों को परिषद से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने गंगोत्री धाम में मुख्य पुजारी रावल शिव प्रकाश महाराज की अध्यक्षता में बैठक कर उत्तरकाशी जिला इकाई की घोषणा की। मुख्य पुजारी रावल शिवप्रकाश महाराज ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि परिषद पूरे देश में ब्राह्मणों को संगठित करने एवं समाज के लोगों की मदद करने का उत्तम कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि ब्राह्मण हमेशा सभी के कल्याण की ही बात करता है फिर भी आज कुछ लोगों को समझ में नहीं आ रहा है। हरिद्वार के जिलाध्यक्ष पंडित विपिन कुमार शर्मा ने कहा कि अगर ब्राह्मण नहीं रहेगा तो एक दिन भारतीय संस्कृति भी नष्ट हो जाएगी। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष पंडित युगल किशोर पाठक महामंत्री पंडित विकास शर्मा एवं गढ़वाल मंडल के संयोजक पंडित प्रदीप शर्मा ने नव नियुक्त पदाधिकारियों का माला एवं अंगवस्त्र द्वारा स्वागत किया।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *