दीपक चौहान, न्यूज 127.
दो होटलों में देहव्यापार चलने की सूचना पर पुलिस ने छापा मारा तो वहां आपत्तिजनक हालत में जोड़े मिले। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए होटल संचालकों समेत छह को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार गाजियाबाद पुलिस को सूचना मिली थी कि एनएच 9 के पास अंबेडकर नगर में होटल ड्रीम एम्पायर और स्टे इन में देह व्यापार चल रहा है। सूचना पर थाना पुलिस ने दोनों होटला पर छापेमारी की। ड्रीम एम्पायर में एक जोड़ा और स्टे इन होटल में दो जोड़े आपत्तिजनक हालत में मिले। यहां से पुलिस को आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुआ। पुलिस ने ड्रीम एम्पायर के संचालक अजब सिंह और स्टे इन की संचालिका स्वाति व मैनेजर मोहित को हिरासत में ले लिया। इनके अलावा मोहम्मद नाजिर, आकाश और पवन को भी गिरफ्तार किया गया है। वहीं दूसरी ओर गाजियाबाद पुलिस ने दो फ्लैटों में भी छापेमारी की। यहां भी अवैध रूप से देहव्यापार किये जाने का खुलासा हुआ है।