हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र रावत बोले, यूसीसी बिल, जनसंख्या नियंत्रण कानून और वक्फ बोर्ड (संशोधन) कानून देश की जरूरत




Listen to this article

काजल राजपूत
पूर्व मुख्यमंत्री व हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि यूसीसी बिल, जनसंख्या नियंत्रण कानून और वक्फ बोर्ड (संशोधन) कानून भारत की अधिकांश समस्याओं का हल निकाल सकता है। देश की इस महत्वपूर्ण आवश्यकता के लिए विभिन्न राज्यों के प्रतिनिधियों को समाज कल्याण हित के संयुक्त प्रयास करने की जरूरत है।


यूपी के बिजनौर में आयोजित अखिल भारतीय चौहान क्षत्रिय कल्याण महासभा के कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री व हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। यहां उनका बेहद भव्य स्वागत अभिनंदन हुआ। त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संगठन की मजबूती पर बल दिया। समाज को संगठित रखने के लिए और संगठन को चलाने के लिए उसका एक एजेंडा होना चाहिए। उन्होंने कहा कि संगठन को राष्ट्रहित में एकजुटता के साथ कार्य करना चाहिए। संगठन ने तीन गंभीर विषय यूसीसी बिल, जनसंख्या नियंत्रण कानून और वक्फ बोर्ड को लेकर जो रणनीति बनाई है। वह देश की जरूरत है। इसके लिए सामूहिक प्रयास करने होंगे। त्रिवेंद्र सिंह रावत के ओजस्वी विचारों को सुनकर कार्यक्रम में उपस्थितजन प्रभावित हुए। रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्षत्रियों की एकता पर बल दिया।
कार्यक्रम में धीरेंद्र प्रताप सिंह, ठाकुर आयुष चौहान, भूपेंद्र चौहान, रविंद्र चौहान, अर्जुन चौहान, तरूण चौहान, मोहित चौहान, अजय सोम, डॉ एचके सिंह, नितिन चौहान, सुशांत चौहान, बाबूराम चौहान,विजय सिंह चौहान सहित सैंकड़ों लोग शामिल रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *