तहसीलदार सुनैना की आकस्मिक मृत्यु होने से दुखी हैं प्रदेशवासी




तहसीलदार सुनैना की आकस्मिक मृत्यु होने से दुखी हैं प्रदेशवासी
हरिद्वार में तीन साल तक संभाला था तहसीलदार का चार्ज
नवीन चौहान
हरिद्वार। तहसीलदार सुनैना की आकस्मिक मृत्यु से प्रदेशवासियों में शोक छा गया। हर कोई उनके कार्यों की प्रशंसा करता मिला, तो सोशल वेबसाइट पर उनकी मृत्यु पर शोक जताया। तहसीलदार तीन साल तक हरिद्वार में रही तो बाद में लक्सर और फिर रुड़की में तबादला हो गया था। अपनी कार्यशैली के चलते हुए उन्हें याद करते हुए लोग भावुक हो रहे हैं।
तहसीलदार सुनैना की ​नैनीताल से लौटते हुए गंगनहर में कार के गिरने से मृत्यु होने की सूचना मिलते ही जनपद में शोक छा गया। उनके आकस्मिक निधन से हर कोई हैरत में है। उनके तहसीलदार होते हुए एसडीएम पद पर तैनात मनीष सिंह का कहना है कि उनकी कार्यशैली बहुत की अच्छी थी। महिला अधिकारी होते हुए वह रात दिन मेहनत के साथ अपने कार्य करती थी। रात में अवैध खनन पर कार्रवाई की बात रही हो या अन्य घटना, वे एकदम पहुंच जाती थी। तत्कालीन जिलाधिकारी दीपक रावत भी उनकी कार्यशैली से प्रभावित थे। उनके निधन पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक, मेयर अनीता शर्मा, पूर्व विधायक अंबरीष कुमार, कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल, प्रदेश महासचिव डा. संजय पालीवाल, पूर्व पालिकाध्यक्ष सतपाल ब्रहमचारी, कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष विकास चौधरी, पूर्व ओएसडी पुरुषोत्तम शर्मा, ओपी चौहान, अनिल भास्कर, कुलभूषण शर्मा, दिनेश लखेड़ा, बीके चौधरी, विमला पांडेय, अनिल वशिष्ठ आदि ने शोक जताया है। सभी ने शोक संतप्त परिवारों तक अपनी शोक संवेदना प्रेषित करते हुए प्रार्थना की है कि भगवान, मृत आत्माओं को शांति एवं उनके परिजनों को इस असहनीय दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें।

शोक जताया

जिलाधिकारी सी रविशंकर ने अपने सह​कर्मियों के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी। हरिद्वार तहसील के एसडीएम गोपाल सिंह चौहान, तहसीलदार आशीष घिल्डियाल ने शोक जताया। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने भी श्रद्धांजलि दी।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *