हरिद्वार के गैस एजेंसी संचालक उपभोक्ताओं को लगा रहे चूना, कांग्रेसी पार्षद अनुज ने खोल दी पोल




नवीन चौहान
हरिद्वार के गैस एजेंंसी संचालक उपभोक्ताओं को जबरदस्त तरीके से चूना लगा रहे है। गैस सिलेंडर में तीन से चार किलो गैस कम भेज रहे है। जिससे उपभोक्ताओं को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। एक महीने चलने वाला सिलेंडर बीस दिनों में ही बंद हो रहा है। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये है कि जिला पूर्ति विभाग एजेंसी संचालकों पर कार्रवाई करने से क्यो बच रहा है। सिलेंडर में गैस कम होने का भंडाफोड कांग्रेसी पार्षद अनुज सिंह ने किया है।
हरिद्वार में 10 अक्तूबर यानि शनिवार को ज्वालापुर के क्षेत्रों में गैस सिलेंडरों की सप्लाई की जा रही थी। ज्वालापुर स्थित गोल गुरुद्वारे के पास जब गैस सिलेंडर घर—घर दिए जा रहे थे तो एक महिला को शक हुआ। उसने गैस सिलेंडर में वजन कम होने की आंशका हुई। महिला ने मामले की शिकायत पार्षद अनुज सिंह से की। अनुज सिंह ने गैस सिलेंडर सप्लायर कर्मचारी को रोका तो वह सिलेंडर लेकर भागने लगा। लेकिन वह गाड़ी को लेकर भागने में कामयाब नहीं हो सके। अनुज सिंह ने बताया कि मामले को लेकर जिला आपूर्ति अधिकारी केके अग्रवाल को सूचना दी। जिस पर उन्होंने बाट माप विभाग की निरीक्षक निधि सक्सेना को मौके पर भेजा। जिसमें गाड़ी में रखे 11 सिलेंडरों को तोला गया। जिसमें 4 सिलेंडरों में 4 किलो तक गैस कम निकली। जिला आपूर्ति अधिकारी केके अग्रवाल ने बताया कि चारों गैस सिलेंडर सील कर दिए और बाद में गैस एजेंसी के गोदाम पर छापा मारते हुए वहां पर मिले सिलेंडरों का वजन तोला, लेकिन वह सही मिले। डीएसओ ने लोगों को सलाह दी है कि गैस सिलेंडर लेते समय वजन जरूर तोले। इस मौके पर कुंवर बाली, राजपाल, प्रशांत शर्मा, हर्षवर्धन नाथ, सुजीत पाल, संजय शर्मा, गौरव शास्त्री, विनय, शुभम भारद्वाज, रवि धीमान, संजू आदि शामिल हुए।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *