रुद्रप्रयाग पुलिस ने गुमशुदा नाबालिग बालक को सकुशल दिल्ली से किया बरामद




सोनी चौहान
रुद्रप्रयाग पुलिस ने गुमशुदा नाबालिग बालक को सकुशल बरामद कर लिया है। पुलिस टीम ने बालक को दिल्ली से बरामद किया है।
रूद्रप्रयाग के गुप्तकाशी थाने में 29 फरवरी 2020 को पीड़ित पिता ने तहरीर दी था। पीड़ित पिता ने बताया कि मेरा 16 वर्षीय पुत्र सुबह घर से अपने छात्रावास बाबा केदार छात्रावास जो कि जाखधार मोटर मार्ग पर स्थित है के लिए घर से निकला था। लेकिन वह वहां नहीं पहुंचा और ना ही घर वापस आया है।
गुमशुदा बालक की सकुशल बरामदगी के लिए पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग ने थाना प्रभारी गुप्तकाशी को तत्काल टीम गठित किए जाने के लिए निर्देशित किया। पुलिस अधीक्षक के निर्देशों पर उपनिरीक्षक मंजुल रावत ने विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान गुमशुदा बालक के संबंध में जनपद के सभी थाना-चौकियों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व आरटी संदेश के माध्यम से जानकारी दी गई। व सूचित किया गया कि गुमशुदा बालक की अपने थाना क्षेत्रों में गश्ती तलाश करें। साथ ही गुमशुदा बालक की तलाश के लिए सरहदी जनपदों एवं अन्य राज्यों में डीसीआरबी पुलिस कार्यालय रुद्रप्रयाग के माध्यम से भी गुमशुदा बालक की गस्ती तलाश के लिए पत्र जारी किया गया। गस्ती तलाश के दौरान गुमशुदा बालक का दिल्ली में होने का पता चला। जिस पर उपनिरीक्षक मंजुल रावत ने दिल्ली पुलिस से संपर्क किेया और दिल्ली पुलिस ने गुमशुदा बालक को सकुशल बरामद कर गुमशुदा बालक के परिजन को सौंप दिया गया और सकुशल रुद्रप्रयाग लाया गया। गुमशुदा बालक के परिजनों द्वारा रुद्रप्रयाग पुलिस के इस कार्य की प्रशंसा की गई व धन्यवाद किया गया।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *