रूस ने मिसाइलों से यूक्रेन के एयरबेस और सैन्य अड्डे को उड़ाया




नवीन चौहान.
यूक्रेन को लेकर रूस और आक्रामक हो गया है। रूस ने मिसाइलों से यूक्रेन के एयरबेस और सैन्य अड्डे पर हमला कर उन्हें उड़ा दिया है। रूस ने कीव-खारकीव समेत कई यूक्रेनी शहरों में मिसाइल से हमला शुरू कर दिया है। स्थिति भयावह होती जा रही है।

समाचार एजेंसी के मुताबिक राष्ट्रपति पुतिन ने यूक्रेन में सैन्य कार्रवाई के आदेश दे दिए हैं। पुतिन ने कहा है कि अगर यूक्रेन पीछे नहीं हटता है तो जंग होकर रहेगी। पुतिन ने यूक्रेनी सेना से कहा है कि हथियार डाल दें नहीं तो युद्ध को टाला नहीं जा सकता। पुतिन ने आगे कहा कि अगर कोई दूसरा देश बीच में आता है तो उसके खिलाफ भी जवाबी कार्रवाई होगी।

यूक्रेन द्वारा देश के भीतर नागरिक विमानों की उड़ानों को प्रतिबंधित करने के बाद एयर इंडिया की फ्लाइट को बीच रास्ते से वापस दिल्ली लौट गई। वहीं दूसर ओर रूसी हमले के बीच यूक्रेन में ‘मार्शल’ लॉ का एलान कर दिया गया है। वहीं एहतियातन कीव एयरपोर्ट को खाली करवाया जा रहा है। समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक राजधानी कीव समेत कई जगह धमाके हो रहे हैं।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *