सूर्यास्त के बाद नहीं होगा खनन का काम. जानिये डीएम ने क्या कहा




नवीन चौहान हल्द्वानी। जिलाधिकारी दीपेन्द्र कुमार चौधरी ने खनन क्षेत्र अमृतपुर का निरीक्षण किया। उन्होने खनन कार्य हेतु की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया साथ ही क्षेत्र के लोगो की समस्याये भी सुनी। निरीक्षण के दौरान विधायक रामसिह कैडा ने जिलाधिकारी को अमृतपुर क्षेत्र में खनन से लोगो को हो रही असुविधा तथा काश्तकारों की समस्या से अवगत कराया। IMG-20171125-WA0201
जिलाधिकारी ने बताया कि खनन क्षेत्र में टूटी हुई सडक के कारण धूल उडती है जिससे क्षेत्रवासियो को खास तौर पर अमृतपुर स्कूल के बच्चों को दिक्कत होती है। उन्होने बताया कि इस सडक के निर्माण के लिए 7.5 करोड का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। धनराशि अवमुक्त होने एवं सडक निर्माण होने तक खनन वाली सडक पर प्रतिदिन पानी का छिडकाव जल संस्थान एवं पटटे धारकों के सहयोग से किया जायेगाए ताकि खनन कार्य भी प्रभावित ना हो और जनस्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल प्रभाव ना पडे। सडक की आवश्यक मरम्मत गडडो को भरने के लिए लोनिवि का एक गैंग यूनिट कार्यरत रहेगी। उन्होने निरीक्षण के दौरान मौजूद अधिशासी अभियन्ता लोनिवि सीएस नेगी एवं डीएफओ धर्म सिह मीणा को निर्देश दिये कि वह खनन कार्यो तक सडक का रखरखाव सुनिश्चित करें तथा 24 घन्टे के लिए एक लोनिवि का गैंग भी तैनात कर दें। उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिये लोकल डम्पर प्रतिदिन दो चक्कर लगाकर तथा क्षेत्र से बाहर के डम्पर प्रतिदिन एक चक्कर लगाकर खनन सामग्री ले जा सकेंगें। जिससे दुर्घटनाओं पर रोक लगेगी और राजस्व चोरी भी रूकेगी। IMG-20171125-WA0203
उन्होने उपनिदेशक खनन राजपाल लेघा तथा उप जिलाधिकारी एपी बाजपेयी को निर्देश दिये कि खनन का कार्य किसी भी हाल मे सूर्यास्त के बाद किसी भी दशा मे नही होगा। निर्धारित अवधि मे ही खनन कार्य हो इसके लिए अधिकारियों को अपने स्तर से भी निगरानी करनी होगी। उन्होने खनन चौकी पर राजस्व एव तथा केएमवीएम के कर्मचारियों को निरन्तर तैनात किये जाने के आदेश दिये। उन्होने कहा कि रात्रि मे खनन करने वालो के प्रति नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाए। अवैध खनन किसी भी दशा में बर्दाश्त नही किया जायेगा।
निरीक्षण के दौरान रानीबाग के काश्तकारों द्वारा जिलाधिकारी को बताया गया कि रानीबाग साधन सहकारी समिति बन्द कर दी गई है इससे उनको काफी असुविधा है। जिलाधिकारी ने वार्ता करने के उपरान्त बताया कि इस सहकारी समिति के काश्तकारो को साधन सहकारी समिति बानना से सम्बद्ध कर दिया गया है। उन्होने दूरभाष पर सहायक निबंधक सहकारी समितियां गुरूरानी को निर्देश दिये कि वह इस सम्बन्ध में काश्तकारों की समस्याओ का निराकरण सुनिश्चित करें।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *