उत्तराखण्ड की महिलाएं देश में बढ़ा रहीं भारत का मान, जानिए पूरी खबर




नवीन चौहान

ऋषिकेश। भरत मंदिर स्कूल ऋषिकेश में आयोजित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तत्वाधान में उत्तरांचल प्रांत छात्रा सम्मेलन का शुभारंभ उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद्र अग्रवाल द्वारा किया गया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने सर्वप्रथम भरत मंदिर स्कूल सोसायटी के संस्थापक परम पूज्य महंत परशुराम महाराज की मूर्ति पर फूल माला अर्पित की । छात्रा सम्मेलन के अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़ी अपनी पृष्ठभूमि से छात्र-छात्राओं को अवगत कराया उन्होंने कहा कि उन्हें विधानसभा अध्यक्ष बनने के पीछे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की भूमिका रही है। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि उत्तराखंड राज्य बनने में मातृशक्ति की सबसे बड़ी भूमिका रही है एवं प्रदेश के अंदर ऐसी बहुत सी महिलाएं हैं।

2

जो देश के प्रत्येक कोने में अपना नाम रोशन कर रही है। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि महिलाओं के उत्थान में सरकार द्वारा बहुत सी योजनाएं चलाई जा रही हैं जो महिलाओं की सामाजिक कुरीतियों को तोड़ने में मदद कर रही है तथा साथ ही साथ उन्हें आगे बढ़ने में प्रेरित कर रही है। विधानसभा अध्यक्ष ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे को बुलंद करते हुए कहा कि यदि हम एक छात्र को शिक्षित कर रहे हैं तो हम सिर्फ एक छात्र को ही शिक्षित कर रहे हैं पर अगर हम एक छात्रा को शिक्षित कर रहे हैं तो हम आने वाली पूरी पीढ़ी को शिक्षित कर रहे हैं। इस अवसर पर क्षेत्रीय संगठन मंत्री मनोज निखरा, प्रांत संगठन मंत्री प्रदीप शेखावत, प्रदेश अध्यक्ष प्रोफेसर जगत सिंह बिष्ट, राष्ट्रीय छात्रा प्रमुख ममता यादव , प्रदेश छात्रा प्रमुख ममता सिंह, प्रदेश मंत्री सुधीर जोशी , विभाग संगठन मंत्री योगेश विद्यार्थी, जिला छात्रा प्रमुख अंजली शर्मा ,जिला प्रमुख अमित गांधी ,नगर मंत्री राजेंद्र बिष्ट, अनीता मंगाई ,शिव कुमार गौतम, रविंद्र राणा, कपिल गुप्ता, प्रशांत चमोली, संजीव चौधरी एवं अन्य लोग उपस्थित थे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *