न्यूज 127.
डीपीएस रानीपुर के छात्र छात्राओं ने विश्व योग दिवस पर प्रेमनगर आश्रम में योग अभ्यास किया। इस दौरान बड़ी संख्या में आमजन भी यहां उपस्थित रहे।

11वें योग दिवस पर डीपीएस रानीपुर के प्रधानाचार्य डॉ. अनुपम जग्गा ने योग एवं स्वस्थ जीवन शैली अपनाने का संदेश दिया।

11वें योग दिवस के अवसर पर प्रेम नगर आश्रम के सभागार में बड़ी संख्या में डीपीएस रानीपुर के छात्र छात्राओं तथा शिक्षकों ने योग कार्यक्रम में भाग लेकर योग गुरूओं के सानिध्य में योगासन क्रियाएं की।

हरिद्वार के शहीद पार्क में आयोजित योग कार्यक्रम में भी डीपीएस रानीपुर के बच्चों तथा शिक्षकों ने उत्साह से भाग लिया तथा योगासनों के माध्यम से जन जन को एक स्वस्थ एवं उर्जावान जीवन जीने का संदेश दिया।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित प्रधानाचार्य डॉ अनुपम जग्गा ने भी बच्चों के साथ योगासन किए तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया।

डॉ0 जग्गा ने सभी को अपने जीवन में योग को नियमित रूप से सम्मिलित करने का आवाहन किया तथा स्वस्थ जीवन शैली अपनाने का संदेश देते हुए शुभकामनाएं दी.