World Yoga Day: एडीजी और डीआईजी ने दिया नियमित योग का संदेश




Listen to this article

न्यूज 127.
विश्व योग दिवस पर अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन, भानु भास्कर और पुलिस उप महानिरीक्षक मेरठ परिक्षेत्र कलानिधि नैथानी ने रिजर्व पुलिस लाइन मेरठ में अन्य पुलिस अधिकारियों और पुलिस कर्मियों के साथ योगाभ्यास कर पुलिसकर्मियों को नियमित योगाभ्यास करने एवं स्वस्थ रहने का संदेश दिया।

इस वर्ष 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है जिसका मूल विषय है “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग”। इस साल की थीम ये जाहिर करती है कि हमारी सेहत और धरती की सेहत एक-दूसरे से जुड़ी हुई है। इसीलिए पृथ्वी के संरक्षण हेतु बढ़ाया गया हमारा प्रत्येक कदम कहीं ना कहीं हमारे स्वास्थ्य पर भी सकारात्मक प्रभाव डालता है।

रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित योग अभ्यास कार्यक्रम में पुलिस कर्मियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर एडीजी भानु भास्कर ने कहा कि योग को हमें अपनी नियमित दिनचर्या में अपना चाहिए।

डीआईजी कलानिधि नैथानी ने कहा कि योग से न केवल मानसिक तनाव दूर होता है बल्कि शरीर भी फिट रहता है। पुलिस के जवानों को अपनी नियमित दिनचर्या में योग को जरूर शामिल करना चाहिए।