नशे के तीन सौदागर गिरफ्तार, पुलिस को मिली सफलता




नवीन चौहान.
प्रभारी निरीक्षक थाना कनखल के नेतृत्व में थाना कनखल पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत चलाए गए अवैध मादक पदार्थ आदि की रोकथाम व नशे के विरुद्ध निरोधात्मक अभियान लगातार जारी रखते हुए है।

दिनांक 15-4-22 को गस्त एवं चेकिंग के दौरान गार्डो वाली तिराहा पर तीन व्यक्ति आते दिखाई दिए। शक के आधार पर पुलिस ने उन्हें पकड़कर पूछताछ की और तलाशी ली तो इनके पास नशे का सामान बरामद हुआ।

पुलिस के मुताबिक पकड़े जाने पर इनके कब्जे से 15 नशीले इंजेक्शन, 639 टेबलेट अल्प्राजोलम, 20 कैप्सूल ट्रामाडोल हाइड्रोक्लोराइड और 160 कैप्सूल पईवीवन प्लस डाइक्लोविन के बरामद हुए। तीनों व्यक्तियों से नाम पता पूछा तो इन्होंने अपने नाम आदिल पुत्र शमशाद निवासी पांवधोई थाना ज्वालापुर हरिद्वार उम्र 22 वर्ष, सचिन प्रजापति पुत्र रामचरण निवासी शेखुपुरा कनखल उम्र 24 वर्ष, मयंक बिड़ला पुत्र नत्थू बिड़ला निवासी बाल्मीकि बस्ती कुमारगड़ा कनखल उम्र 20 वर्ष बताया।

इनसे इतनी अधिक मात्रा में नशीले इंजेक्शन एवं दवाइयां रखने का लाइसेंस तलब किया तो कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाए और माफी मांगने लगे। इस जिस के संबंध में मुकदमा अपराध संख्या 132/2022 धारा 8/22 NDPS एक्ट पंजीकृत किया गया

पुलिस टीम
उप निरीक्षक खेमेन्द्र गंगवार, कॉन्स्टेबल सत्येंद्र रावत, कॉन्स्टेबल जयपाल सिंह की टीम ने अभियुक्तों को पकड़ने में सफलता हासिल की।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *