हरिद्वार के व्यापारियों ने दी ​सीएम केजरीवाल की बहन को शुभकामनाएं




सोनी चौहान
हरिद्वार व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष और सामाजिक कार्यकर्ता सुनील सेठी ने अरविंद केजरीवाल की बहन डा रंजना गुप्ता के आवास पर पहुंचकर उन्हें पुनः आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर पुष्प भेंट कर व मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी। सेठी के साथ जितेंद्र चौरसिया, मनोज कुमार आदित्य, गणेश शर्मा, पंकज माटा शामिल रहे।
सुनील सेठी ने कहा कि दिल्ली के लोगों ने एक बार फिर आम आदमी पार्टी को चुनकर यह साबित कर दिया है कि जो भी जनता के हित में कार्य करेगा जनता उसको ही चुनेगी। आम आदमी पार्टी को एक बार फिर से प्रचण्ड जिताकर दिल्ली वासियों ने दिल्ली के मुख्यमंत्री का ताज सिर अरविन्द केजरीवाल के सिर पर रख दिया है। दिल्ली का जनादेश काम की जीत है। शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, जनहित के हर विषय की जीत है। जिसके लिए आम आदमी पार्टी और उसके नेता अरविंद केजरीवाल बधाई के पात्र है। जनता अब हर सोच से ऊपर उठकर काम के आधार पर वोट कर रही है। अरविन्द केजरीवाली द्वारा जो ट्रेंड राजनीति में स्थापित किया गया है। इसका असर पूरे देश पर पड़ेगा। दिल्ली के नतीजे केवल दिल्ली वालों को ही नहीं पूरे देश की जनता को प्रभावित करेंगे। राजनीतिक दलों अब वादे करने के साथ उन्हें पूरा भी करना होगा। जनप्रतिनिधि जनता के प्रति अपानी जवाबदेही को समझेंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार उत्तराखण्ड से बिजली खरीदकर अपनी जनता को सस्ती दरों पर उपलब्ध करा रही है। जबकि बिजली का उत्पादक होने के बावजूद उत्तराखण्ड में बिजली की दरें बेहद ज्यादा हैं। शिक्षा व स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति भी अच्छी नहीं हैं। उत्तराखण्ड सरकार को दिल्ली सरकार से सबक लेते हुए प्रदेश की जनता को बिजली, पानी सस्ती दरों पर उपलब्ध कराना चाहिए। शिक्षा व स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति में भी सुधार करना चाहिए।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *