एम्स के चिकित्सकों ने सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को बताई आचार्य बालकृष्ण स्थिति




नवीन चौहान
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शनिवार की सुबह ऋषिकेश के एम्स पहुंचकर आचार्य बालकृष्ण की तबीयत के बारे में चिकित्सकों से जानकारी ली। चिकित्सकों ने आचार्य बालकृष्ण की हालत में सुधार होने को जानकारी दी। चिकित्सकों ने बताया कि सभी जांच रिपोर्ट दुरस्त है। तथा उनके स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है। इस दौरान बाबा रामदेव व ऋषिकेश भाजपा के पदाधिकारी मौजूद रहे।


23 अगस्त को पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण की संदिग्ध परिस्थितियों में अचानक लड़खड़ाकर गिर गए। जिसके बाद आनन—फानन में उनको ऋषिकेश के एम्स में भर्ती कराया गया। जिसके बाद बाबा रामदेव ने आचार्य बालकृष्ण के बारे में जानकारी दी कि पेड़ा खाने के बाद आचार्य बालकृष्ण नीचे गिर गए थे। पेड़ा किसी आगंतुक ने आचार्य जी को दिया था। इसके बाद से वीवीआईपी लोगों को एम्स में तांता लगा हुआ है। वही पूरे देश भर के करोड़ों लोग आचार्य बालकृष्ण के स्वास्थ्य की चिंता कर रहे है। इसी के चलते सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत भी एम्स पहुंचे और उन्होंने आचार्य बालकृष्ण के स्वास्थ्य की जानकारी ली तथा कुशल क्षेम पूछा। आचार्य बालकृष्ण की सेहत में सुधार होना एक राहत की खबर है। और उनके शुभचिंतकों के लिए खुशी की बात है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *