केंद्रीय मंत्री निशंक ने जताया दुख: ट्रैन हादसे में चार दोस्तों की मौत पर समूचा हरिद्वार शोकाकुल




नवीन चौहान
केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने चारों युवकों की मौत पर शोक व्यक्त किया है। वही इस हादसे के बाद समूचा हरिद्वार शोक में डूब गया है। हरिद्वार शोकाकुल है। जिसको भी इस दुखद घटना का पता चला उसकी आंखों में आंसू निकल गए। सोशल मीडिया के माध्यम से हरिद्वार के लोग दुख व्यक्त कर रहे है।
हालांकि दो युवकों की शिनाख्त तो दुखद घटना के कुछ घंटे बाद हो गई थी। जबकि दो युवकों के देर शाम तक घर नहीं पहुंचने पर संभावना जताई जाने लगी कि उनके ही दोस्त है। हादसा 7 जनवरी 2021 की शाम को सीतापुर जमालपुर रेलवे फाटक के पास हुआ। इस रेल हादसे में चार दोस्तों की ट्रेन से कटने के कारण मृत्यु हो गई है।
जिनकी शिनाख्त विशाल चौहान पुत्र अरविंद, प्रवीण चौहान पुत्र अशोक, मयूर चौहान पुत्र शशिपाल और हैप्पी चौहान पुत्र प्रमोद निवासीगण सीतापुर, ज्वालापुर हरिद्वार के रूप में हुई। इनमें दो घरों में तो इकलौते चिराग थे। दुखद दर्दनाक के बाद से पूरे गांव में मातम पसरा है। मरने वालों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने सभी के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये हैं।
घूमने का था शौक
चारों दोस्त रोज ही शाम को ही एक साथ घूमने के लिए निकलते थे। इनका एक दोस्त और था। जो कल देहरादून किसी कार्य से गया था। जब रात्रि को वह देहरादून से लौटकर आया और अपने दोस्तों की मृत्यु को सुना तो सकते में आ गया। उसकी आंखों से आंसू नही थमे।
समाज के विभिन्न गणमान्य नागरिकों ने इस हादसे पर शोक व्यक्त किया है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *