दीपक चौहान, न्यूज 127.
अपनी मांगों को लेकर सोमवार को उपनल कर्मियों ने रैली निकाली। रैली में शामिल उपनल कर्मियों ने सचिवालय कूच की तैयारी की लेकिन उन्हें पहले ही रोक दिया गया। जिसके बाद प्रदर्शन कारी उपनल कर्मचारी परेड ग्राउंड के पास ही सड़क पर धरना देकर बैठ गए। सड़क पर धरना देने से यातायात प्रभावित हो गया। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
कर्मचारियों का कहना है, यदि उनकी मांगों पर अमल नहीं हुआ तो आज से ही संगठन से जुड़े 22 हजार कर्मचारी हड़ताल पर चले जाएंगे। उपनल कर्मियों के इस आंदोलन को राज्य निगम कर्मचारी महासंघ और हाईड्रो इलैक्ट्रिक इम्पलाइज यूनियन ने अपना समर्थन दिया है।
उपनल कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के प्रदेश संयोजक विनोद गोदियाल के मुताबिक हाईकोर्ट ने 2018 में उपनल कर्मचारियों को समान काम के लिए समान वेतन देने और नियमितीकरण के लिए नियमावली बनाने का फैसला सुनाया था, लेकिन राज्य सरकार ने इस फैसले पर अमल न कर इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दाखिल की है।