कांवड़ियों को गिरता देखा तो कांस्टेबल जाहुल हसन भरने लगे गडढ़े




नवीन चौहान
कांवड़ मेले की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात मित्र पुलिस के जवान कांवड़ियों की सभी परेशानियों को दूर करने का हरसंभव प्रयास कर रहे है। पुलिसकर्मी डयूटी से अलग मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए कांवड़ियों की मदद कर रहे है। ऐसा ही ​कुछ नजारा रूड़की में देखने को मिला। जहां कांवड़ियों को गिरता और जख्मी होता देख कांस्टेबल जाहुल हसन और संजय कुमार ने एसपीओ की मदद से खुद ही सड़क के गडढ़ों को भरने का निर्णय किया। जिसके बाद सड़क मार्ग को सुगम बनाया गया।
महाशिवरात्रि पर्व पर भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए पवित्र गंगाजल लेने के लिए शिवभक्तों का हरिद्वार आगमन शुरू हो गया है। भारी संख्या में कांवड़ियों की भीड़ हरिद्वार पहुंच रहे है। इन कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए वृहद स्तर पर जनपद हरिद्वार में पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस का मुख्य कार्य तो कांवड़ियों की सुरक्षा करना है। लेकिन मानवीय दृष्टिकोण से व्यवस्थाओं में सहयोग करना भी पुलिस की डयूटी का हिस्सा है। पुलिस कांवड़ियों की सुरक्षा और व्यवस्था को बेहतर बनाने के साथ स्थानीय नागरिकों की समस्याओं का ध्यान भी रख रही है। लेकिन पुलिस की परेशानी सड़क किनारे और बीच में गडढ़े बढ़ा रहे है। इन गडढ़ों में कांवड़िये जख्मी हो रहे है। कांवड़ियों की इसी परेशानी को दूर करने के लिए कांस्टेबल जाहुल हसन और संजय कुमार ने रूड़की के गणेशपुर के पुल पर एसपीओ की मदद से गड्ढे भरने का कार्य किया। इससे यातायात सुगम बन सका और कांवड़ियों को राहत मिली। कांस्टेबलों के इस प्रयास को जनता की ओर से सराहा गया।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *