माफियाओं के मंसूबों पर फिरा पानी, आईएएस सी रविशंकर पड़ेंगे सब पर भारी




नवीन चौहान
माफियाओं के मंसूबों पर पानी फिर गया है। ईमानदार आईएएस अफसर सी रविशंकर माफियाओं पर भारी पड़ेंगे। जी हां सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की जीरो टालरेंस की मुहिम को 2009 बैच के आईएएस अधिकारी सी रविशंकर पूरा करेंगे। उनकी ईमानदारी के सामने माफियाओं की दाल कतई गलने वाली नहीं है। अपनी कुर्सी के प्रति पूरी तरह से ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठा सी रविशंकर को इसीलिए राजधानी देहरादून के बाद हरिद्वार जनपद में बतौर जिलाधिकारी बनाकर भेजा गया है। सी रविशंकर की पहली प्राथमिकता जनता की समस्याओं को दूर करना और क्षेत्र का विकास कार्यो को संजीदगी से करना है। इस कसौटी पर वह पूरी तरह से खरे उतरेंगे। जनता के प्रति बेहद नम्र आचरण रखने वाले आईएएस अफसर सी रविशंकर हरिद्वार के माफियाओं से भी सख्ती से निबटेंगे।


हरिद्वार एक संवेदनशील जनपद है। इस जिले में प्रशासनिक अफसर को जनता की कसौटी पर खरा उतरना होता है। इसके अलावा यहां पर विकास कार्यो को लेकर भी बहुत कार्य है। ग्रामीण इलाकों की दुर्दशा को बेहतर बनाना। शिक्षा, चिकित्सा और राजस्व में बढोत्तरी की बड़ी जिम्मेदारी होती है। वही संत समाज के विश्वास को जीतना भी एक चुनौती है। हरिद्वार के पूर्व जिलाधिकारी दीपेंद्र चौधरी बेहद ही ईमानदार और भावनात्मक दृष्टि से संवेदनशील रहे। उन्होंने गरीब जनता के कार्यो को पूरी प्राथमिकता दी। बुजुर्गो और महिलाओं की समस्याओं को तत्काल निस्तारित करने के निर्देश अपने अधीनस्थों को दिए थे। उन्होंने हरिद्वार में अवैध खनन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाकर रखा। खनन माफियाओं की उनके सामने नही चली। तत्कालीन डीएम दीपेंद्र चौधरी ने माफियाओं को हाबी नही होने दिया। यही कारण रहा कि माफिया लॉबी उनके परेशान हो गई। माफियाओं ने अपने मुताबिक डीएम बनाने के लिए देहरादून की दौड़ लगाई। इससे पहले कि माफिया अपने मंसूबों को पूरा कर पाते संवेदनशील आईएएस अफसर दीपेंद्र चौधरी ने खुद ही हरिद्वार से जाने की इच्छा जताई। डीएम दीपेंद्र चौधरी के हरिद्वार से जाने का मन बनाने के बाद शासन से यहां पर नए जिलाधिकारी के तौर देहरादून के डीएम सी रविशंकर को हरिद्वार का डीएम की जिम्मेदारी सौंप दी। देहरादून में उनका कार्यकाल उल्लेखनीय रहा। उनकी कर्तव्यनिष्ठा को देखते हुए हरिद्वार भेजा गया। ऐसे में कुल मिलाकर देखा जाए तो हरिद्वार की माफिया लॉबी को झटका लगा है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *