नौनिहालों का स्कूल में स्वागत, शिक्षकों ने किया तिलक




नवीन चौहान
नौनिहालों का स्कूल में पहले दिन शिक्षकों व स्टाफ के लिए लोगों ने स्वागत किया। शिक्षकों ने बच्चों का तिलक कर उनें नए शिक्षा सत्र का आरम्भ करवाया। स्कूल में मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गई। इसी के साथ नये सत्र का प्रारंभ हो गया। जगजीतपुर के एमजे पब्लिक स्कूल के निदेशक जगदीश विरमानी ने स्कूल में मां सरस्वती की पूजा की और स्कूली बच्चों को आशीर्वाद दिया।
अप्रैल के पहले दिन नया शिक्षण सत्र प्रारंभ हो गया है। इसी के चलते नये प्रवेश लेने वाले विद्यार्थी स्कूल पहुंचे। कनखल जगजीतपुर, शिवपुरी कॉलोनी स्थित एमजे पब्लिक स्कूल में नये सत्र का आगाज स्कूली विद्यार्थियों के स्वागत के साथ किया गया। स्कूल के निदेशक जगदीश विरमानी ने स्कूल प्रांगण में मां सरस्वती के चित्र के समक्ष पूजा अर्चना की और बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए प्रार्थना की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि स्कूल शिक्षा का मंदिर होते हैं। जहां बच्चों को संस्कारों की सीख दी जाती है और किताबी ज्ञान दिया जाता है। सभी बच्चों में भीतर प्रतिभा छिपी होती है। शिक्षकों को ध्येय बच्चों की उस प्रतिभा को निखारने कर दिशा प्रदान करना होता है। बच्चे राष्ट्र का भविष्य होते हैं। शिक्षकों और अभिभावकों को भी बच्चों को पढ़ाई के लिए ज्यादा मानसिक दबाव नहीं देना चाहिए। इससे बच्चों के मस्तिष्क पर गहरा प्रभाव पड़ता है। इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्य वैशाली अरोड़ा, टीचर अंकिता शर्मा, मीनाक्षी मित्तल, रेणु शर्मा, हेमलता, सपना, मधु और विमल राज ने भी बच्चों को आशीर्वाद दिया। बताते चलें कि एमजे पब्लिक स्कूल में प्ले से लेकर कक्षा आठ तक निशुल्क प्रवेश दिया जाता है। एनसीईआरटी पैटर्न पर संचालित होने वाले इस स्कूल में बच्चों को तमाम सुविधाओं का ध्यान रखा जाता है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *