दबंगों के डर से छिपते-छुपाते पुलिस कार्यालय पहुंचे पीड़ित




मेरठ। दबंगों से साज करके थाना पुलिस ने पीड़ित पक्ष के युवक को थाने में बैठा लिया, जबकि आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। इंसाफ के लिए पीड़ित पक्ष मंगलवार को पुलिस कार्यालय पहुंचा और एसएसपी को दिए प्रार्थनापत्र में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

दौराला थानाक्षेत्र के ग्राम अझौता निवासी मुनेश पत्नी समंदर ने बताया कि 9 अक्टूबर की शाम करीब पांच बजे उसका पुत्र अखिलेश और उसके देवर का पुत्र पंकेश कस्बा लावड़ में मां के व्रतों का सामान लेने के लिए गए थे। रास्ते में पंकेश का पैर कीचड़ में सन गया। जिसे धोने के लिए वह मंदिर के बाहर लगे नल से पानी लेने लगा। तभी वहां पर बैठा गोलू पुत्र सुशील ने जाति सूचक शब्द कहे और उसने अपने साथियों के साथ दोनों की बुरी तरह से पिटाई कर दी। जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। जब वह दौराला थाना पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें जिला अस्पताल में भेज दिया। पीड़िता ने बताया वहां पर दूसरा पक्ष पहले से ही मौजूद था, जिन्होंने डाक्टरों से सांठ-गांठ करके गंभीर चोटों को मामूली चोटों में दर्शाया। पीड़िता यह भी बताया कि थाना पुलिस ने समझौते का दवाब बनाने के लिए उसके दूसरे पुत्र मिथुन को थाने में बैठा लिया है, जो अभी भी थाने में है। यहीं नहीं पीड़िता दबंगों की डर से छिपते-छुपाते हुए पुलिस कार्यालय पर पहुंची और दबंगों पर कार्रवाई की मांग की। एसएसपी ने इस मामले में जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *