दिल्ली के नए LG बने बैजल




नई दिल्लीः नवनियुक्त उपराज्यपाल अनिल बैजल ने शनिवार को शपथ ली। बैजल को दिल्ली हाईकोर्ट की मुख्य न्यायाधीश रोहिणी ने शपथ दिलाई। बैजल के शपथ ग्रहण समारोह में दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया मौजूद रहे।

इस मौके पर नवनियुक्त उपराज्यपाल बैजल ने कहा कि मैं राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी और पीएम मोदी का आभारी हूं। उन्होंने कहा कि दिल्ली की समस्याओं को कम करने का प्रयास करुंगा। हम सब जानते हैं कि समस्याएं क्या हैं। दिल्ली सरकार के साथ तनाव खत्म होगा या नहीं इस पर बैठ कर बात करेंगे।

अनिल बैजल 1969 बैच के आईएस अफसर हैं। बैजल अटल बिहारी बाजपेयी की सरकार में गृह सचिव रह चुके हैं। इसके अलावा पूर्वोत्तर राज्यों समेत देश के कई क्षेत्रों में बैजल काम कर चुके हैं। वह दिल्ली में केंद्र और राज्य के बीच समन्वय बनाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं। बैजल के पास प्रशासनिक अनुभव के साथ-साथ तमाम मंत्रालओं के बीच तालमेल बैठाने का अच्छा अनुभव है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *