किड्जी स्कूल कनखल में धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव, बच्चों की सुंदर प्रस्तुति ने मोहा मन




काजल राजपूत.
किड्जी स्कूल कनखल में वार्षिकोत्सव बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चों ने शानदार प्रस्तुति देकर सभी दर्शकों का मन मोह लिया। बच्चों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन का संदेश दिया। उत्तराखंड की सभ्यता और संस्कृति से सभी को अभिभूत किया। स्कूल ने अभिभावकों के आईक्यू लेबल का टेस्ट लिया और पुरूस्कार देकर सम्मानित किया।

किडजी स्कूल कनखल के प्रांगण में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अ​र्पित व दीप प्रज्जवलित करके किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व प्रधानाचार्य रोहिताश्व कुँवर, स्कूल के संस्थापक रिटायर्ड प्रोफेसर डॉ प्रेमचंद्र शास्त्री, किडजी स्कूल की प्रधानाचार्य प्रियंका शर्मा व सौरभ शर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित किया। बच्चों ने सरस्वती वंदना से कार्यक्रम का आगाज किया और अपनी सांस्कृति प्रतिभा की झलक पेश की।

स्कूल की प्रधानाचार्य प्रियंका शर्मा के निर्देशन में तमाम शिक्षिकाओं ने अथक परिश्रम से कार्यक्रम को भव्यता प्रदान की और नन्हे मुन्ने बच्चों को मंच प्रदान करते हुए सांस्कृतिक प्रतिभा को निखारने का अवसर प्रदान किया। बच्चों के टेलेंट को देखकर अभिभावकों के चेहरे खिल उठे। कार्यक्रम की शोभा बुजुर्ग दादा-दादी और नाना-नानी ने बढाई। जिनकों बच्चों में एक ​बार से अपनी संतान का बचपन नजर आया। बच्चों के ​साथ अभिभावकों के नृत्य ने कार्यक्रम की खूबसूरती में चार चांद लगा दिए।

ये रही प्रस्तुतियां
कार्यक्रम में बच्चों ने जंगल जंगल बात चली है, मानो तो मैं गंगा जल हूं, मेरी दुनिया, केसरी के लाल, छोटी सी आशा, मितवा संग, चलो स्कूल चले हम, गढ़वाली गीत- चेता की चेतावाली आदि की गई।

बच्चों ने समां बांधा
अधवित, अंशिका, ईशा, अश्वि, श्रेयांश, माधव, नवधा, सिमरन, दिव्या, रौनक, देवांशी, अनायरा, शिवांक, दक्ष, दिशा, आराधना, ऋशांक, अपूर्व, श्रेयांशी, रुद्रांश, रक्षित आदि ने उत्साहपूर्ण प्रतिभाग किया।

पेरेंटस का रैंप वाक
अभिभावक और बच्चों के संयुक्त रूप से रैंप वॉक किया। अभिभावकों की प्रतिभा में माता पिता, दादा दादी और नाना नानी आदि ने भी पूरा भाग लिया।
वंदना गुप्ता, मनीष लाखानी के साथ-साथ कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल की सभी शिक्षकों का भरपूर योगदान रहा जिसमें पायल सूरी, अनीता सिंह, प्रीति, संध्या, हिमानी, मानसी, रिंकी, नेहा रही.

विशिष्ट अतिथियों ने दिया आशीर्वाद
किडजी के संरक्षक रिटायर्ड प्रोफेसर डॉ प्रेमचंद शास्त्री, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ नीता नाग्यान, देशराज शर्मा, विपिन कर्णवाल, अमित शर्मा (रुद्र टाइम्स),अनिल गुप्ता (प्रचार प्रमुख, आरएसएस), विकास तिवारी, नवीन चौहान (न्यूज़ 127), विनोद कश्यप (राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, भारतीय किसान संघ किसान उत्थान), शिक्षाविद श्रीमती वंदना शर्मा (राजकीय इंटर कॉलेज), प्रीति कौशिक (प्रिंसिपल, सहारनपुर इंटर कॉलेज), रेखा सैनी, ममता डोबरियाल (प्रिंसिपल, जनता इंटर कॉलेज भगवानपुर), सरिता सिंह (पंख फाउंडेशन), सीमा तिवारी (किड्जी हर्रावल), दीप्ति सिंह (योग शिक्षक), सीमा कोठारी (किड्जी ऋषिकेश), श्रीमती सुमन (किड्जी भानियावाला) मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

पत्रकारों का सम्मान
किडजी स्कूल की ओर से हरिद्वार के पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया। जिसमें मुख्य रूप से प्रधान टाइम्स की टीम से शिप्रा, रुचि डोलिया, अमित शर्मा (रुद्र टाइम्स), नवीन चौहान (न्यूज़ 127), विकास तिवारी, सचिन पालीवाल थे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *