मायावती का ऐलान- UP में पांचवीं बार बनेगी BSP की सरकार




सहारनपुर: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने कहा कि ‘प्रदेश में पांचवीं बार पूर्ण बहुमत से बसपा की सरकार बनने जा रही है। हमारी सरकार बनने पर सांझ ढलने के बाद भी महिलाएं और युवतियां घर से बाहर निकल सकेंगी। महिलाओं और लड़कियों के साथ ज्यादती करने वालों की जगह जेल होगी।’ मायावती ने आगे कहा, बसपा की सरकार बनने पर माफिया, गुंडे और अन्य अपराधियों की जगह वहीं होगी, जो बसपा की सरकार में होती है। यानि सभी तरह के छोटे-बड़े अपराधी जेल में होंगे।’ विधानसभा चुनाव को लेकर सहारनपुर के दिल्ली रोड स्थित मैदान में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए बसपा सुप्रीमो ने केंद्र की बीजेपी और प्रदेश की सपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। मायावती बोलीं, ‘जिन वायदों के साथ बीजेपी केंद्र में आई थी, उनमें से चौथाई वायदे भी उसने पूरे नहीं किए। प्रदेश की सपा सरकार ने भी पूर्व की बसपा सरकार सरकार की योजनाओं को अपना नाम देकर काम किया है।’चुनावी जनसभा  को संबोधित करते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने 45 मिनट के भाषण में केंद्र की भाजपा और प्रदेश की सपा सरकार को निशाने पर रखा। उन्होंने कहा कि जिन वायदों के साथ भाजपा केंद्र में आयी थी, उनमें से चौथाई वायदे भी पूरे नहीं किए गए हैं। प्रदेश की सपा सरकार ने भी पूर्व की बसपा सरकार की योजनाओं को अपना नाम देकर काम किया है। उन्होंने  दावा किया कि प्रदेश में पांचवीं बार बसपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि विभिन्न ओपिनियन पोल, सर्वे और मीडिया रिपोर्ट में बसपा को तीसरे नंबर की पार्टी करार दिया जा रहा है, लेकिन जब चुनाव परिणाम सामने आएंगे तो यह सभी सर्वे फेल साबित होंगे और बसपा प्रदेश में नंबर वन पार्टी बनकर उभरेगी। फिर से 2007 वाला इतिहास इस साल भी  दोहराया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रथम चरण के मतदान में बसपा को झमाझम वोट पड़ रहा है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *