मुल्क को बचाना है तो अपना फैसला खुद लो: आजम




मेरठ, समाजवादी पार्टी के कद्दावर मंत्री आजम खान ने शुक्रवार को मेरठ में नवनिर्मित राजकीय इंटर कॉलेज का शुभारंभ किया। इस मौके पर आजम खान ने कहा कि मेरठ में आजादी के बाद लड़कियों के लिए उतना काम नहीं हुआ जितना होना चाहिए था। उन्होने कहा कि भगवान, अल्लाह, ईश्वर ने औरत और मर्द में नरमी, प्यार और मोहब्बत का फर्क किया है। आजम खान बोले कि मेरी बीबी ने कहा था कि मियां आप जो कुछ कभी करते हो, उससे मुझे डर लगता है। लोगों से जान का खतरा है। उन्होने कहा कि उनकी बीवी ताजून खान शिक्षित हैं और पीएचडी है। आजम खान ने कहा कि मुल्क का माहौल बिगाड़ने वाले बहुत लोग हैं। लोगों को नफरत के नाम पर बार-बार ठगा जा रहा है।
आजम खान ने कहा कि नफरत फैलाकर लोगों को बार-बार नहीं ठगा जा सकता है। उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर के दंगों को भुलाया नहीं जा सकता है। मुल्क को बचाना है तो अपना फैसला खुद लेना होगा।-आजम खान ने कहा कि वह यूपी के 2 जिलों में रिक्शा चालकों को निशुल्क ई-रिक्शा दे चुके हैं। अगले पांच साल में भी सपा की सरकार होगी, तो सूबे में कोई भी पैडल से रिक्शा चलाने वाला नहीं होगा। उन्होने अहसान का बदला अहसान से देने की बात कहते हुए अगली बार सपा सरकार बनवाने की भी बात कही। सपा सरकार की योजनाओं को गिनाते हुए उन्होने नाली, सड़क, बिजली, पढ़ें बेटियां-बढें बेटियां के अलावा लोगों को रोजगार देने, शमसान और कब्रिस्तान की दीवारें बनवाने के साथ ही अन्य सरकारी योजनाओं और सपा सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों का भी जिक्र किया।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *