राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी आज देहरादून में




देहरादून.  दो दिवसीय उत्तराखंड़ दौरे के लिए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी आज देहरादून में रहेंगे। राष्ट्रपति (आईजीएनएफए) के दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे। एफआरआई के सभागार में कार्यक्रम शुरू। राष्ट्रपति के अलावा समारोह में राज्यपाल डा. केके पाल और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी मौजूद हैं। राष्ट्रीय वन सेवा के 47 अधिकारी अब से कुछ ही देर बाद पास आउट होंगे। वहीं राष्ट्रपति के छह मई को बदरीनाथ पहुंचेंगे। यहां वह धाम के कपाट खुलने पर भगवान बदरीनाथ के दर्शन करेंगे।

आईजीएनएफए ने समारोह की पूरी तैयारियां कर ली हैं। इसमें 45 भारतीय और दो भूटान के वन अधिकारी पास आउट होंगे। ये भी अधिकारी अपने अपने देशों में वन सेवाओं में शामिल होकर वन एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए काम करेंगे। दीक्षांत समारोह के लिए एफआरआई का दीक्षांत हॉल पूरी तरह से सजा दिया गया है। इसके अलावा पूरी बिल्डिंग की भी साज सज्जा महामहिम के आगमन के लिए की गई है। पूरे परिसर में साफ सफाई की गई है। घास भी काटी गई है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *