स्‍टॉक मार्केट से कमाई करने वालों को अब देना होगा ज्‍यादा टैक्‍स




रायगढ़: स्‍टॉक मार्केट से कमाई करने वालों को अब ज्‍यादा टैक्‍स देना पड़ सकता है। पीएम नरेंद्र मोदी ने इस बारे में संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा, कि ‘जो लोग इस बाजार से मुनाफा कमा रहे हैं, उन्‍हें टैक्‍स देकर देश निर्माण की प्रक्रिया में भागीदारी करनी चाहिए।’ महाराष्‍ट्र के रायगढ़ में नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ सिक्‍यॉरिटीज मार्केट के नए परिसर के उद्घाटन मौके पर पीएम मोदी ने यह संकेत दिया। पीएम जब ये बातें कर रहे थे तब वहां वित्‍त मंत्री अरुण जेटली और अर्जुन मेघवाल भी मौजूद थे। फिलहाल, स्‍टॉक मार्केट से होने वाली कमाई पर लगने वाला टैक्‍स, बांड्स और फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट जैसे अन्‍य माध्‍यमों के जरिए होने वाली कमाई के मुकाबले काफी कम है। बजट से करीब महीनेभर पहले पीएम मोदी के इस संकेत के बाद व्यापार जगत के खिलाड़‍ियों का मानना है कि लॉन्‍ग टर्म कैपिटल गेन्‍स पर टैक्‍स लगाया जा सकता है।

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, ‘जो लोग फाइनेंशियल मार्केट से फायदा उठाते हैं उन्‍हें टैक्‍स देकर राष्‍ट्र निर्माण के कार्य में अपना योगदान देना चाहिए। विभिन्‍न कारणों से, जो लोग मार्केट से पैसा कमाते हैं, उनसे मिलने वाली टैक्‍स की रकम कम रही है। कुछ हद तक ऐसा गैरकानूनी गतिविधियों और धोखाधड़ी की वजह से हो सकता है। इसे रोकने के लिए, सेबी को बहुत ज्‍यादा सतर्क होना होगा।’ पीएम मोदी ने कहा, ‘टैक्‍स में कम योगदान के पीछे हमारे टैक्‍स नियमों का ढांचा भी एक वजह हो सकता है। कुछ तरह के फाइनेंशियल इनकम पर कम या जीरो टैक्‍स रेट दिया गया है। मैं आप लोगों से आग्रह करता हूं कि आप मार्केट के भागीदारों का सरकारी खजाने में सहयोग पर विचार कीजिए। हमें इसे एक निष्‍पक्ष, प्रभावशाली और पारदर्शी तरीके से बढ़ाने संबंधी तरीकों पर विचार करना चाहिए।’ पीएम मोदी ने इस दौरान अमीर और खाते-पीते लोगों पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘स्‍टॉक मार्केट को सिर्फ गिने-चुने नहीं बल्कि बड़ी आबादी को फायदा पहुंचाना चाहिए। सफलता का असली पैमाना गांवों पर पड़ने वाला प्रभाव है ना कि दलाल स्‍ट्रीट और लुटियंस दिल्‍ली पर होने वाला असर। इस चीज को ध्‍यान में रखकर हमें लंबा रास्‍ता तय करना है।’



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *