हर्षोल्लास के साथ मना संस्कार प्ले स्कूल का वार्षिकोत्सव




हरिद्वार। शिवालिक नगर संस्कार प्ले स्कूल का वार्षिक उत्सव धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। वार्षिकोत्सव में एनिमल डे का भी आयोजन किया गया। वार्षिकोत्सव के मुख्य अतिथि मेयर मनोज गर्ग ने दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। नन्हें-मुन्ने छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक एवं रंगारंग व डांस कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर मेयर मनोज गर्ग ने कहा कि स्कूल से ही बच्चों को संस्कार मिलते हैं जिसमें बच्चों का अच्छे बुरे का ज्ञान भी मिलता है। स्कूल से ही बच्चे अपने जीवन के अच्छे बुरे की पहचान करते हैं। आगे चलकर प्रतिभावान छात्र-छात्रायें राष्ट्र हित में अपना योगदान देकर डाॅ. इंजीनियर वैज्ञानिक बनकर देश के विभिन्न राज्यों में अपनी सेवायें प्रदान करते हैं। मेयर मनोज गर्ग ने कहा कि माता पिता को चाहिये कि बच्चों को संस्कार प्रदान करने वाले स्कूलों में प्रवेश दिलाये। ऐसे शिक्षण संस्थानों से बच्चों का भविष्य उज्जवल होता है। उन्होंने वार्षिकोत्सव की शुभकामनायें दी और कहा कि जानवरों के प्रति बच्चों में स्नेह होना चाहिये। जानवरों के खिलाफ ऐसा कोई कार्य ना करें जिससे जानवरों को क्षति पहुंचे। प्रधानाचार्य गीतिका अरोड़ा ने कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों में आत्मविश्वास की बढ़ोत्तरी होती है। बच्चों के अन्दर नई उर्जा एवं हौंसला पैदा होता है। समय-समय पर स्कूल के माध्यम से ही बच्चे अपनी संस्कृति की ओर बढ़ते हैं। उन्होंने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य को लेकर रणनीति के तहत कार्य करें उन्होंने कहा कि बेजुबान जानवरों को परेशान नहीं करना चाहिये वह भी हमारे समाज का हिस्सा होते हैं। कार्यक्रम में अच्छी प्रस्तुति देने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया। छात्र-छात्राओं को प्रतियोगिताओं के माध्यम से अपनी कला का प्रदर्शन करने का मौका मिल जाता है। बच्चों के अन्दर विकास की गति बनती हैं। उन्होंने सभी अतिथियों का आभार जताया। सीमा अनुराधा, मंजू, शिक्षिकाओं ने सभी बच्चों को वार्षिक उत्सव की बधाई दी और कहा कि शिक्षा ही बच्चे के जीवन में उजियारा लाती है। हमें बच्चों को शिक्षित करने के लिए अग्रसर रहना चाहिये। वार्षिकोत्सव में अच्छी प्रस्तुति देने वाले वालों बच्चों को पुरस्कृत किया गया जिनमें लवीना, सुदीक्षा, दामिनी, ख्याति, दीपशिखा, अलीसा, परिधि, साईप्रसाद, दीक्षा, व्याख्या, शिवांगी, कशिश, इसीका, तिरूपत, अनीता, ऋषिका यादव, आदित्य रावत, अराध्या वर्मा, नंदनी, रिया पटेल, ख्याति, नंदनी, अभिषेक चौधरी, श्रेया शर्मा, यशिका त्यागी आदि छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *