14 ट्रेनें निरस्त, 6 आधे रास्ते से ही होंगी वापिस, ये हैं ट्रेनों का शेड्यूल




जोगेंद्र मावी
हरिद्वार जनपद में लक्सर, ज्वालापुर और इक्कड रेलवे स्टेशन क्षेत्र पर ब्लॉक बदलने के साथ अन्य निर्माण कार्य सुचारू होने के चलते हुए दो दिन ट्रेनों का संचालन बाधित रहेगा। रूट की 14 ट्रेनें निरस्त हैं और 6 ट्रेनों का आधे रास्ते तक ही संचालन होगा। हालांकि ये दो दिन खराब मौसम होने से काम में देरी होने के चलते हुए ट्रेनों का संचालन स्थगित करना पड़ा है। उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल के प्रवर मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने यह सूचना जारी की है।
ये ट्रेनें हैं निरस्त
1— गाड़ी संख्या — 02017/02018 नई दिल्ली देहरादून नई दिल्ली, 6 और 7 जनवरी।
2)— गाड़ी संख्या — 02092/02091 काठगोदाम देहरादून काठगोदाम, 6 जनवरी।
3)— गाड़ी संख्या — 04610 श्री माता वैष्णो देवी कटरा ऋषिकेश, 5 और 6 जनवरी।
4)— गाड़ी संख्या — 04609 ऋषिकेश श्री माता वैष्णो देवी कटरा, 6 और 7 जनवरी।
5)— गाड़ी संख्या — 04888 बाड़मेर ऋषिकेश जेसीओ, 5 और 6 जनवरी।
6)— गाड़ी संख्या — 04887 ऋषिकेश बाड़मेर जेसीओ 6 और 7 जनवरी।
7)— गाड़ी संख्या — 04113 प्रयाग राज देहरादून, 6 जनवरी।
8)— गाड़ी संख्या — 04114 देहरादून प्रयाग राज जेसीओ, 7 जनवरी।
9)— गाड़ी संख्या — 05005 गोरखपुर देहरादून, 6 जनवरी।
10)— गाड़ी संख्या — 05006 देहरादून गोरखपुर, 7 जनवरी।
11)— गाड़ी संख्या — 02053 हरिद्वार अमृतसर, 6 जनवरी, यह गाड़ी कोहरे के कारण पहले से ही रद्द है।
12) — गाड़ी संख्या — 02054 अमृतसर हरिद्वार जेसीओ, 6 जनवरी, यह गाड़ी कोहरे के कारण पहले से ही रद्द है।
13) — गाड़ी संख्या — 02191 जबलपुर हरिद्वार, 6 जनवरी।
14) — गाड़ी संख्या — 02192 हरिद्वार जबलपुर, 7 जनवरी।
इन ट्रेनों का यह रहेगा शेड्यूल
1) गाड़ी संख्या — 09111 बलसाड़ हरिद्वार, 5 जनवरी को मेरठ सिटी तक।
2) गाड़ी संख्या — 09112 हरिद्वार बलसाड़, 6 जनवरी को मेरठ सिटी तक।
3) गाड़ी संख्या — 09017 बांद्रा टर्मिनस हरिद्वार, 6 जनवरी को मेरठ सिटी तक।
4) गाड़ी संख्या — 09018 हरिद्वार बांद्रा टर्मिनस, 7 जनवरी को मेरठ सिटी तक।
5) गाड़ी संख्या — 04711 हरिद्वार श्रीगंगानगर, 6 और 7 जनवरी को सहारनपुर तक
6) गाड़ी संख्या — 04712 श्रीगंगानगर हरिद्वार, 6 और 7 जनवरी को सहारनपुर तक।

यात्रियों की बढ़ी दिक्कतें
ट्रेनों के संचालन निरस्त होने और हरिद्वार न पहुंचने से यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ेगी। जिन यात्रियों ने बुकिंग की हुई, उन्हें या तो बुकिंग निरस्त करानी पड़ेगी या फिर दो दिन और इंतजार करना पड़ेगा। हालांकि हरिद्वार रूट पर तो पहले से ही पांच जोड़ी ट्रेनों का संचालन हो रहा हैं। अब यात्रियों को दो दिन हरिद्वार में रुकने को मजबूर होना पड़ेगा।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *