हरिद्वार के एक परिवार का 14 साल का बच्चा कोरोना पॉजीटिव, मां बाप का रोकर बुरा हाल




गगन नामदेव
दिल्ली से हरिद्वार अपने घर आए एक परिवार का 14 साल का बच्चा कोरोना पॉजीटिव आने से मां बाप का रोकर बुरा हाल है। परिजनों को अपने बच्चे की चिंता सता रही है। वही मासूम को अपने मम्मी पापा से दूर रहकर अस्पताल में इलाज करना पड़ेगा। ऐसे में मासूम की जान को सुरक्षित बचाना चिकित्सकों के लिए चुनौती बन गया है। बच्चे की देखभाल करने के साथ ही उसको बेहतर इलाज देना अस्पताल प्रबंधन की जिम्मेदारी बन गई है। फिलहाल बच्चे को अस्पताल में भर्ती किए जाने की तैयारी की जा रही है।
​हरिद्वार का एक परिवार दिल्ली में नौकरी करता है। लॉक डाउन के बाद प्रवासी नागरिकों का अपने घरों को आना हुआ तो ये परिवार भी हरिद्वार आ गया। हरिद्वार पहुंचते ही जिला प्रशासन की टीम ने इस परिवार को एक आश्रम में 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन कर दिया। चिकित्सकों की टीम ने इस परिवार के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए। लेकिन आज जब दस दिनों बाद कोविड 19 की रिपोर्ट आई तो इस परिवार के पैरों की जमीन खिसक गई। मम्मी पापा की रिपोर्ट ने​गेटिव थी जबकि 14 साल के मासूम बच्चे की रिपोर्ट पॉजीटिव आई। इस रिपोर्ट को देखने के बाद से ही परिवार के आंसू नही थमे। बच्चे के मम्मी पापा बेहद सदमे में है। इस ​परिवार से जुड़े जिन लोगों को बच्चे के कोरोना पॉजीटिव होने की जानकारी लगी सभी रोने लगे। हालांकि जिला प्रशासन बच्चे को बेहतर तरीके से इलाज करने का भरोसा दे रहा है। लेकिन बच्चे को उसके मम्मी पापा से दूर रखकर इलाज करना अस्पताल प्रबंधन के लिए चुनौती बन गया है। फिलहाल बच्चे को अस्पताल में भर्ती करने की तैयारी की जा रही है। जिला चिकित्सकों की टीम बच्चे के मम्मी पापा का दोबारा टेस्ट करने की तैयारी कर रही है। चूंकि बच्चा मम्मी पापा के साथ ही रहता था। इसीलिए बच्चे के मम्मी पापा का टेस्ट कराना जरूरी हो गया है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *