नशीले पदार्थों की तस्करी में धर्मनगरी हरिद्वार में दो सिपाहियों समेत 6 गिरफ्तार




नवीन चौहान.
उत्तराखंड एसटीएफ की टीम ने सोमवार को एक साथ हरिद्वार में कई स्थानों पर दबिश देकर अवैध रूप से मादक पदार्थों की तस्करी कर रहे लोगों को गिरफ्तार किया। इनके पास से बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थ चरस और स्मैक आदि बरामद की गई है। एसटीएफ की इस कार्रवाई में एसटीएफ सीओ जवाहर सिंह के नेतृत्व वाली टीम में इंस्पेक्टर शरद गुसाई भी शामिल रहे।

एसटीएफ की कई टीमों ने हरिद्वार में दबिश दी. छापेमारी के दौरान अलग-अलग टीमों ने छह अभियुक्तों को चरस और अन्य नशीले पदार्थ साथ गिरफ्तार किया. डीआईजी एसटीएफ नीलेश आनंद भरणे ने बताया 2 पुलिसकर्मियों समेत छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. सभी आरोपियों की गिरफ्तारी हो गई है. सभी लोग मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त थे.

गिरफ्तार कॉन्स्टेबल रईस राजा की पोस्टिंग नारकोटिक्स सेल में है. जबकि कांस्टेबल अमजद ज्वालापुर कोतवाली में तैनात हैं. साल 2017 में तत्कालीन एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने कॉन्स्टेबल रईस राजा के माफियाओं से गठजोड़ का पता लगने के बाद बड़ी कार्रवाई करने का मन बनाया था.



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *