Accident: बस और डंपर की टक्कर, बस में लगी आग में 13 लोग जिंदा जल गए




नवीन चौहान.
मध्यप्रदेश के गुना में बुधवार रात हुए हादसे में 13 लोगों की बस में लगी आग में जलकर मौत हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब बस और डंपर की टक्कर हुई। इस मामले में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने जिम्मेदार लोगों पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही है। प्रथम दृष्टया जांच में पता चला है कि बस का न बीमा था और न ही फिटनेस। रोड टैक्स भी खत्म हो चुका था।

इंदौर ट्रक ऑपरेटर एंड ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के प्रेसिडेंट सीएल मुकाती ने कहा है कि बस 15 साल पुरानी थी। यह बस कैसे सड़क पर चल रही थी? उन्होंने परिवहन विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है। बतादें बुधवार को गुना से आरोन जा रही बस की डंपर से टक्कर हुई थी। इसके बाद बस में आग लग गई। हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

हादसे की सूचना मिलने पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पीडब्ल्यूडी और कृषि विभाग की समीक्षा बैठक टाल दी और घायलों का हाल जानने गुना पहुंच गए। इस घटना के बाद लोगों में भी आक्रोश बना हुआ है। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *