हरिद्वार जेल में बंदी गैंगरेप के आरोपी को सुरक्षाकर्मियों ने पीटा, पांच पर मुकदमा दर्ज





नवीन चौहान
हरिद्वार जेल में बंदी गैंगरेप के आरोपी के साथ मारपीट करने के मामले में पांच सुरक्षाकर्मियों पर मुकदमा दर्ज हुआ है। सिडकुल थाना पुलिस ने पांचों सुरक्षाकर्मियों पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। बंदी के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है। विवाद खाने को लेकर हुआ था।
लक्सर कोतवाली क्षेत्र के गांव मखियाली खुर्द के गैंगेरप के आरोप दो सगे आरोपी भाई हरिद्वार जेल में बंद गई है। आरोप है कि इन दोनों भाईयों के साथ जेल के सुरक्षाकर्मियों के साथ मारपीट कर दी। मारपीट के दौरान एक बंदी जुनैद को ज्यादा चोटें लग गई। पहले तो जेल प्रशासन ने मामला दबाने का प्रयास किया, लेकिन एक बंदी की हालत बिगड़ने पर मामला चर्चा में आ गया और बंदियों के परिजनों को मामले की जानकारी मिली। बंदी के पिता की शिकायत पर जेल प्रशासन ने जुनैद का 18 जनवरी को जिला अस्पताल में मेडिकल कराया। मारपीट की पुष्टि होने पर जुनैद के पिता की तहरीर पर सिडकुल पुलिस ने जेल के पांच सुरक्षाकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। जिसमें कुलदीप सिंह, मुकेश चौहान, देवेंद्र रावत, पुष्पेंद्र सिंह और रोशन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सिडकुल थानाध्यक्ष एलएस बुटोला ने बताया कि मामले में शीघ्र ही बंदियों और जेल प्रशासन के अधिकारियों के बयान लिए जाएंगे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *