आचार्य बालकृष्ण का जन्मदिन जड़ी बूटी दिवस के रूप में मनाएगी पतंजलि, नीम और गिलोय के दो लाख पौधों का होगा वितरण




नवीन चौहान.
प्रदेश में हरेला पर्व और वृक्षारोपण को ध्यान में रखते हुए पतंजलि के सहयोग से बड़ी संख्या में पौधों का वितरण कर रहा है। इसके अलावा आचार्य बालकृष्ण का 4 अगस्त को जन्मदिन जड़ी बूटी दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है। इस अवसर दो लाख नीम और गिलोय के पौधों का वितरण किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार स्वामी रामदेव एवं आचार्य बालकृष्ण के आशीर्वाद एवं मुख्य केन्द्रीय प्रभारी राकेश एवं महिला मुख्य केन्द्रीय प्रभारी डॉ. साध्वी देवप्रिया के नेतृत्व में उत्तराखण्ड राज्य के हरिद्वार, रिशीकेष, देहरादून, रूड़की में 2 लाख नीम, गिलोय एवं औषधीय पौधों का वितरण आचार्य बालकृष्ण के जन्मदिन 4 अगस्त को जड़ी-बूटी दिवस के रूप में मनाने हेतु किया जा रहा है।
वर्तमान में 14 जुलाई, 2021 से 21 जुलाई, 2021 तक हरिद्वार, ट्टषिकेश, देहरादून, रूड़की एवं विकास नगर में कुल 14,000 नीम के पौधों का वितरण किया गया है।

रूड़की में देशबन्धु प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, सुरेश कुमार जिला प्रभारी भारत स्वाभिमान के निर्देशन में अभी तक कुल 7000 नीम के पौधों का वितरण गणेश चौक रूड़की, मास्टर कटार सिंह, गंगा किनारे श्यामवीर सैनी, युवा प्रभारी सूर्यकान्त मीडिया प्रभारी, प्रणव त्यागी, गीता कार्की महिला जिला प्रभारी। बहादराबाद में संजय , गंगा सिंह लखेड़ा एवं पूनम लखेड़ा के माध्यम से ब्लॉक ऑफिस द्वारा ग्राम प्रधानों को वितरण किया जा रहा है। रूड़की के ग्राम-वेलड़ा ग्राम प्रधान सचिन, ग्राम-भौरी में सत्यवीर रोड एवं अजय द्वारा सार्वजनिक स्थलों, इन्टर कॉलेज के मैदान, विभिन्न पार्कों एवं गॉवों में पौधारोपण किया जा रहा है।

लक्सर में अलावलपुर में पवन , तहसील संगठन प्रभारी, डाक्टर जय प्रकाश की देखरेख पर चल रहा है। लक्सर से ही अनुपम शर्मा, ग्राम-भिकमपुर, ग्राम रायसी, राम सिंह आर्य, गोपेन्द्र आर्य, मनु आर्य, सुरेश पाल आर्य तहसील प्रभारी, भारत स्वाभिमान के माध्यम से पौध वितरण किया जा रहा है।

नारसन में भी मानपाल सिंह जिला किसान प्रभारी, सुन्दरपाल ग्राम-तिपोला, संदीप ग्राम गंगदासपुर से ग्राम-खजूरी से शिवा त्यागी, तेजुपुर से विजेन्द्र सह तहसील प्रभारी, गौरव सैनी ग्राम-रायपुर, वेदपाल ग्राम-भगवानपुर से सेवाराम ग्राम-माजरी एवं मुडराना से सर्वेश, जगवीर सिंह प्रधानाचार्य, शिकारपुर से अनिल शर्मा, रवीन्द्र चौधरी भगवानपुर के मानकपुर ग्राम से हाकम सिंह आर्य, निशान्त धीमान, दीपक, अमन की देखरेख में पौध वितरण का कार्य चल रहा है।

हरिद्वार में जिला प्रभारी भारत स्वाभिमान प्रवीण, राहुलपाल जिला प्रभारी पतंजलि योग समिति के देखरेख में चल रहा है। गुरूकुल काँगड़ी विश्वविद्यालय में भी सतेन्द्र राजपूत, गोविन्द घाट पर पूर्व मेयर अनमोल गर्ग तथा योग शिक्षिका विजयलक्ष्मी फियस्टा होटल एवं रतनेश गौतम शहरी क्षेत्र में पौध वितरण कार्य कर रहे हैं। इनके साथ अरविन्द, संजय कुशवाहा, ब्रजेश व डॉ0 संजीव सैनी सहयोग कर रहे हैं।

रिषीकेश में सुनीता खंडूरी, जिला प्रभारी महिला पतंजलि योगपीठ देवन्द्रपुरी क्षेत्र एवं विनोद मिश्रा व सेमवाल, गीता नगर क्षेत्र मिश्रा वैंकटहाल से पौधों का वितरण कर रहे हैं।

विकास नगर में जिला प्रभारी पतंजलि योग समिति राजकुमार एवं हंसराज तहसील प्रभारी, ग्राम-छरवाँ सहसपुर में अमित नेगी पौधे वितरण का कार्य देख रहे हैं।

देहरादून के डोईवाला क्षेत्र में अमित बिष्ट, युवा प्रभारी राजपुर क्षेत्र के अन्तर्गत सीमा जौहर प्रदेश प्रभारी महिला पतंजलि योग समिति, तुनुवाला, मियांवाला क्षेत्र में संरक्षक जितेन्द्र मिया , डिफेन्स कॉलोनी क्षेत्र में पूर्व राज्य कार्यकारिणी सदस्य पुष्पा गुसाई एवं रूचिपुरा, माजरा क्षेत्र में दीपाली फाउण्डेशन की प्रीति शुक्ला, बलबीर सिंह चौहान, सीमा द्वार, ओ-पी- पौखरिया , क्लेमनटाऊन, वी-वी- गुरूंग मोहब्बेवाला, संतोष पूर्व युवा प्रभारी शिमला बाईपास, आनन्दी चन्द प्रेमनगर, कमला उप्रेती, रमा कान्डपाल, प्रेमा तिवारी-कौलागढ़ क्षेत्र में तथा आनन्द सिंह रावत जिला प्रभारी भारत स्वाभिमान आमवाला रायवाला क्षेत्र की देखरेख में पौधे वितरण का कार्य किया जा रहा है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *