बिना मॉस्क घर से निकले तो होगी कार्रवाई, कोरोना से बचना है तो रखें ये सावधानी




नवीन चौहान.
प्रदेश में बढ़ती कोरोना संक्रमण की दर ने चिंता बढ़ा दी है। अब समय फिर से सावधानी बरतने का आ गया है। सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन करना ही खुद को सुरक्षित रखना का आसान तरीका है।

इसी क्रम में अब जरूरी हो गया है कि घर से जरूरी काम पर ही निकला जाए। घर से बाहर निकलते समय मॉस्क का जरूर इस्तेमाल करे। समय समय पर हाथ सैनेटाइज करते रहे। शासन से भी निर्देश जारी हो गए हैं कि यदि कोई बिना मॉस्क सार्वजनिक स्थल पर मिलता है तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाए।

मुख्य सचिव ने अधिकारियों को प्रदेशभर में सफाई एवं सैनेटाईजर छिड़काव के लिए अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आमजन को सजग करने हेतु लगातार अनाउसमेंट की जाए। उन्होंने सार्वजनिक स्थलों में मास्क न पहनने वालों के साथ ही थूकने और इधर-उधर कचरा फेंकने वालों के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई और चालान अभियान चलाए जाने के भी निर्देश दिए हैं।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *