कांग्रेस से विरेंद्र के टिकट के बाद इस्तीफों की झड़ी, हरदा के करीबियों ने छोड़ी कांग्रेस




दीपक चौहान.
पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के दिग्गज हरीश रावत के पुत्र मोह ने हरिद्वार कांग्रेस को पूरी तरह से कमजोर कर दिया है। कांग्रेसी नेताओं का मनोबल टूटा तो उन्होंने भाजपा की ओर रूख करना शुरू कर दिया है। हरीश रावत के तमाम करीबी नेताओं ने इस्तीफा देना शुरू कर दिया है।

इसी क्रम में राजेश रस्तोगी ने अपना इस्तीफा हाईकमान को भेजकर कांग्रेस पर परिवारवाद के आरोप लगाए है। उन्होंने कहा कि बेटी को विधायक बनाने के बाद अब बेटे को सांसद बनाने के लिए तमाम कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की अनदेखी की जा रही है।

बतातें चले कि हरदा के एक बेहद खास करीबी नेता भी कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थाम सकते हैं। वहीं हरिद्वार के बड़े नामी कांग्रेसी संत भी भाजपा हाईकमान के संपर्क में है। संभावना है कि बड़े भाजपा नेताओं के मंच पर भाजपा में शामिल होकर भगवामय होंगे।

राजेश रस्तौगी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को लिखा ये पत्र:—
आदरणीय मल्लिकार्जुन खड़गे जी , राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय कांग्रेस । आदरणीय कुमारी शैलजा जी , प्रभारी उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस । आदरणीय करन माहरा जी , प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस , आदरणीय लाल जी भाई देसाई जी , अध्यक्ष राष्ट्रीय कांग्रेस सेवादल ,आदरणीय स्वामीनाथ जैसवाल जी , राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय राष्ट्रीय मजदूर महा संघ , आदरणीय राजीव चौधरी जी , जिला अध्यक्ष हरिद्वार ग्रामीण कांग्रेस ।
( विषय – कांग्रेस में बढ़ते परिवार वाद के विरुद्ध सभी पदों से इस्तीफा दिये जाने के संबंध में ):-
आदरणीय अध्यक्ष जी ,
माफी के साथ निवेदन पूर्वक कांग्रेस में बढ़ते परिवार वाद के विरुद कांग्रेस प्रदेश महासचिव , प्रदेश अध्यक्ष इंटक , इंचार्ज उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस सेवादल , प्रभारी ऋषिकेश महानगर कांग्रेस , कांग्रेस प्रभारी मंगलौर विधान सभा क्षेत्र सहित सभी पदों से दुखी मन से कांग्रेस में तेजी से बढ़ते पूर्व सीएम श्री हरीश रावत के परिवार वाद के खिलाफ अपना इस्तीफा आपको प्रेषित कर रहा हूँ , माफी के साथ यह भी कहना चाहता हूँ कि यदि उत्तराखंड के कांग्रेस नेताओ पर गुट बाजी और टिकट बेचने की लगाम नही लगाई गई तो कांग्रेस विपक्ष में बैठने लायक भी नही रहेगी , राज्य के ईमानदार साफ सुथरी छवि के नेता श्री प्रीतम सिंह को 2017 के चुनाव में मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित कर दिया जाता तो शायद आज भी उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार होती , अध्यक्ष जी हाईकमान को छोड़कर मैदान से पहाड़ तक कांग्रेस में मेरी मेहनत और लगन को वो सब लोग जानते है जो कांग्रेस से जुड़े हुये है , 2022 में लक्सर से विधान सभा क्षेत्र से मेरा टिकट बेशक कांग्रेस पार्टी ने काट दिया हो , लेकिन मैं फिर भी पार्टी के साथ मजबूती से खड़ा रहा , श्री हरीश रावत ने जिसको चाहा उसको लक्सर से टिकट दे दिया , किंतु लक्सर की कांग्रेस से जुड़े किसी भी कांग्रेसी को टिकट नही दिया गया , शायद कांग्रेस कार्यकर्ता पर माल की कमी रह गई होगी , भगवानपुर विधायक श्रीमति ममता राकेश , पूर्व मंत्री श्री हरक सिंह रावत , कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष श्री करन माहरा , कांग्रेस प्रदेश महासचिव डॉ संजय पालीवाल , कांग्रेस नेता श्री गौरव चौधरी , रुड़की के पूर्व मेयर श्री यशपाल राणा , कांग्रेस नेता श्री सचिन गुप्ता , जिला पंचायत सदस्य श्री संजय सैनी जैसे नेताओ को नजर अंदाज कर हरिद्वार लोक सभा क्षेत्र से श्री हरीश रावत के बेटे को टिकट मिलना कांग्रेस में बढ़ते परिवार वाद का बहुत बड़ा उदाहरण हैं , इसलिये मैं पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे रहा हूँ ।
अतः मेरा इस्तीफा स्वीकार करने की कृपा करें,
आपकी महान कृपा होगी।
भवदीय
राजेश रस्तौगी एड़वोकेट
निवास लोको बाजार लक्सर जिला हरिद्वार



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *