PATANJALI GURUKULAM : गुरूकुल महाविद्वालय के छात्र अशोक बोले, गुरूकुल की भूमि पर बाबा रामदेव लिखेंगे विकास की नई पटकथा





नवीन चौहान
गुरूकुल महाविद्वालय के पुराने छात्र भजनोपदेशक पंडित अशोक कुमार आचार्य बाबा रामदेव के शिलान्यास कार्यक्रम में एक सुंदर भजन सुनाने आए थे।

लेकिन भव्य कार्यक्रम और वीवीआईपी की संख्या में इजाफा होने के चलते वह भजन सुनाने का अवसर नही पा सके।
उन्होंने कहा कि धन से शिक्षा आगे बढ़ती है। गुरूकुल का विकास अपेक्षा के अनुरूप नही हो पाया। लेकिन बाबा रामदेव अब विश्व पटल पर स्वामी दर्शनानंद के नाम को गौरवांवित करेंगे।
गुरूकुल में आकर बहुत अच्छा लगा। सन 1980 में पढ़ने आया था। गुरूकुल के शताब्दी वर्ष में भी आया। इतना विशाल जनसमूह देखकर मन प्रफुल्लित हो गया है। बाबा रामदेव ने शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व क्रांति की है। बाबा रामदेव जी की पतंजलि की व्यवस्था के अनुरूप यहां अब विकास की नई पटकथा लिखी जायेगी। अब योग्य स्नातक निकलेंगे। उन्होंने एक भजन तैयार किया था। लेकिन वह सुना नही पाये। न्यूज127 आपको वह एक्सक्लूसिव भजन सुना रहे है। आप भीअ आनंद लीजियेगा।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *