पण्डित ललित मोहन शर्मा की प्रतिमा का विधानसभा अध्यक्ष और उच्च शिक्षा मंत्री करेंगे अनावरण




नवीन चौहान.
श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विश्ववि़द्यालय बादशाहीथौल, टिहरी गढवाल का पं. ललित मोहन शर्मा परिसर, ऋषिकेश पूर्णतया संचालित हो चुका है।

भरत मन्दिर परिवार के अतिसम्मानित पण्डित ललित मोहन शर्मा द्वारा ऋषिकेश में उच्च शिक्षा एवं व्यापक छात्रों के हित में महाविद्यालय स्थापना हेतु 49.2 एकड भूमि निःशुल्क तत्कालीन उत्तर प्रदेश सरकार के प्रबन्धन में दान दी गयी थी।

विश्वविद्यालय द्वारा भरत मन्दिर परिवार के द्वारा किये गये अतुलनीय एवं पुनीत कार्य हेतु कृतज्ञता ज्ञापित करने हेतु भूदाताओं के सम्मान में दिनांक 22.11.2021 सुबह 10 बजे ऋषिकेश परिसर में स्व. पण्डित ललित मोहन शर्मा जी की अर्द्ध प्रतिमा का अनावरण किया जाना निश्चित हुआ है।

इस समारोह में डाॅ. धन सिंह रावत, उच्च शिक्षा मन्त्री, आपदा प्रबन्धन, चिकित्सा स्वास्थ्य, उत्तराखण्ड सरकार बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता विधान सभा अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय विधायक प्रेमचन्द्र अग्रवाल द्वारा की जायेगी। इसके साथ-साथ कार्यक्रम में गणमान्य नागरिक, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि एवं छात्र-छात्राओं इत्यादि द्वारा भी सहभागिता की जायेगी।

कुलपति डाॅ. पीपी ध्यानी द्वारा बताया गया कि भरत मन्दिर परिवार ऋषिकेश के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करना हमारा परम कर्तव्य है, उनके द्वारा निःशुल्क दान की गयी भूमि पर एक आदर्श परिसर की स्थापना करना विश्वविद्यालय का दायित्व है।

इस लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु क्षेत्र के छात्रों, नागरिकों, शिक्षकों, जनप्रतिनिधियों और गणमान्य व्यक्तियों आदि का पूर्ण सहयोग लिया जायेगा।

रविवार को कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु विश्वविद्यालय प्रशासन एवं ऋषिकेश परिसर के प्राध्यापक/कार्मिकों के साथ कार्यक्रम की रूप-रेखा को मूर्त रूप दिया गया।

इस दौरान डाॅ. पीपी ध्यानी, कुलपति, डाॅ. पंकज पन्त प्राचार्य, प्रो. एमएस रावत परीक्षा नियन्त्रक, खेमराज भटट उपकुलसचिव, देवेन्द्र सिंह रावत सहायक कुलसचिव, एसडी नौटियाल प्रभारी प्रशासन, गजेन्द्र रावत इत्यादि द्वारा प्रतिभाग किया गया ।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *