सात जनपदों में 20 केंद्रों पर हुई बीएड 2021-23 प्रवेश परीक्षा




नवीन चौहान.
श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय बादशाही थौल द्वारा आयोजित बीएड प्रवेश परीक्षा 20 केंद्रों पर संचालित हुई। परीक्षा के दौरान कहीं से किसी तरह की गड़बड़ी की सूचना नहीं मिली। परीक्षा शांति पूर्वक संपन्न हुई।

26 नवम्बर 2021 को पाली 10.00 बजे पूर्वाह्न से एवं 11.30 बजे से अपराहन दो पाली में श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय बादशाहीथौल, टिहरी गढ़वाल द्वारा आयोजित सत्र 2021-23 बी0एड0 प्रवेश परीक्षा गढ़वाल मण्डल के 07 जनपदों के निम्नलिखित 20 परीक्षा केन्द्रों पर हुई। इन केंद्रों में 1-राजकीय स्नातकोत्तर महा0, गोपेश्वर, चमोली। 2- राजकीय विधि महा0, गोपेश्वर, चमोली। 3- इंजीनियरिंग कॉलेज, गोपेश्वर, चमोली। 4- राजकीय स्नातकोत्तर महा0, कर्णप्रयाग। 5- राजकीय स्नातकोत्तर महा0, अगस्तमुनी। 6- सरस्वती विद्या मन्दिर, श्रीनगर। 7- मैसमोर इण्टर कॉलेज, पौड़ी गढ़वाल। 8- राजकीय स्नातकोत्तर महा0, कोटद्वार। 9- राजकीय महा0, कोटद्वार, भाबर। 10- राजकीय स्नातकोत्तर महा0, नई टिहरी। 11- राजकीय स्नातकोत्तर महा0 उत्तरकाशी। 12- राजकीय महा0 चिन्यालीसौड़, उत्तरकाशी। 13- राजकीय पॉलीटैक्निक, उत्तरकाशी। 14- पं0 ललित मोहन शर्मा परिसर, ऋषिकेश। 15- कम्बाइन्ड (पी0जी0) इन्स्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एण्ड रिसर्च, कुवांवाला, देहरादून। 16- सनराईज एकेडमी, रायपुर, देहरादून। 17- इन्स्टीट्यूट ऑफ टैक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेन्ट, यमुना कॉलोनी, देहरादून। 18- मैथौडिस्ट गर्ल्स पी0जी0 कॉलेज, रूड़की। 19- बी0एस0एम0 पी0जी0 कॉलेज, रूड़की। 20- एस0एम0जे0एन0, पी0जी0 कॉलेज, गोविन्दपुरी, हरिद्वार पर शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई।
कहीं पर भी कोई अप्रिय घटना प्रकाश में नहीं आयी.

प्रो0 मोहन सिंह पंवार, कुलसचिव द्वारा जनपद देहरादून एवं ऋषिकेश में अवस्थित परीक्षा केन्द्रों में स्वयं जाकर मौका मुआयना किया गया तथा इसके साथ ही ऋषिकेश परिसर में स्थित कन्ट्रोल रूम में स्वयं बैठकर सभी परीक्षा केन्द्रों में पेनी नजर रखी गई।

कुलसचिव द्वारा बताया गया कि विश्वविद्यालय द्वारा सभी परीक्षा केन्द्रों पर पर्यवेक्षकों तैनात किये गए थे जो कि समय-समय पर विश्वविद्यालय कन्ट्रोल रूम को परीक्षा केन्द्रों की तात्कालीक स्थिति से अवगत करा रहे थे।

उनके द्वारा यह भी बताया गया कि कुल 20 परीक्षा केन्द्रों पर कुल 5392 परीक्षार्थी उपस्थित थे। आज देर रात्रि तक सभी परीक्षा केन्द्रों से सभी प्रकार की परीक्षा सामग्री कंट्रोल रूम ऋषिकेश में सग्रहित करवा दी जाएगी।

कुलसचिव द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि व्यापक छात्र हित में अविलम्ब परीक्षा सम्बन्धित परीक्षा परिणाम 10 दिन के अन्दर घोषित कर दिया जाएगा. इसके अतिरिक्त परीक्षा को सफलतापूर्वक सम्पादित किए जाने हेतु सभी प्राचार्य/केन्द्राध्यक्ष/पर्यवेक्षको एवं विश्वविद्यालय के सभी कार्मिकों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया तथा इस कार्य के सफल सम्पादन हेतु माननीय कुलपति महोदय का विशेष आभार व्यक्त किया गया।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *