नवीन चौहान.
लोकसभा चुनाव से ठीक पहले उत्तराखंड में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस के युवा नेता मनीष खंडूरी ने पार्टी के सभी पदों से अपना इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपने इस्तीफे की जानकारी सोशल मीडिया पर दी।
लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी को यह बड़ा झटका माना जा रहा है। पौड़ी लोकसभा सीट से प्रबल दावेदार माने जा रहे कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता मनीष खंडूरी ने कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। मनीष खंडूरी ने अपने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने इस्तीफे की जानकारी दी।
आपको बता दें कि मनीष खंडूरी कांग्रेस के टिकट पर 2019 में पौड़ी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ चुके हैं लेकिन उन्हें हर का सामना करना पड़ा था। इस्तीफा दिये जाने की वजह अभी पूरी तरह सामने नहीं आयी है, लेकिन राजनीति के गलियारों में चर्चाओं का दौर जारी है।