कर्जा होने पर बन गया बाइक चोर सरगना, हरिद्वार पुलिस ने तीन बाइकों के साथ किया गिरफ्तार




नवीन चौहान
हरिद्वार की ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने बाइक चोर गिरोह को गिरफ्तार किया है। उनसे तीन बाइकों के साथ अन्य सामान बरामद किए है। पकड़े गए आरोपी बाइकों के पार्टस को अलग—अलग करके बेचते ​थे। गिरोह का हेड और मास्टर माइड अशोक तिवारी है। जिसने पूछताछ में बताया कि कर्ज चुकाने के लिए बाइक चोरी करनी शुरू कर दी।
मंगलवार को ज्वालापुर कोतवाली में खुलासा करते हुए एसएसपी सैंथिल अबुदई कृष्णराज ने बताया कि 30 नवंबर को भगत सिंह चौक के पास बाइक की खरीद फरोख्त करते हुए ​पकड़ लिया। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि आलोक तिवारी उनका हेड है और उसी के बताए अनुसार चोरी का काम करते थे। आलोक तिवारी ने कबूला कि चोरी की बाइकों को कुर्बान को बेच रहा था, जोकि बाइकों के अलग—अलग पार्टस निकालकर बेचने का काम कर रहा था। गोदाम डैंसों चौक के पास बनाया हुआ था। जो मुनाफा होता था उसे बाद में बांट लेते ​थे। पकड़े गए आरोपी बेहद की शातिर किस्म के हैं। एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने पुलिस टीम के कार्य की सराहना की।
तीन बाइकों के साथ यह सामान किया बरामद
तीन बाइक के साथ 11 चैसिस नंबर, 10 इंजन के अलावा 11 पेट्रोल टंकी, 10 साइलेंसर, 36 शोकर, 12 रिम, 10 एलोय व्हील आदि सामान बरामद किए है। बाइकों में सुपर स्पलेंडर, सीसी डिलक्स, होंडा साइन है।
ये है गिरफ्तार किए गए आरोपी
— आलोक तिवारी पुत्र अविनाश ​तिवारी निवासी औरंगाबाद मेगलगंज जिला लखीमपुर ​खीरी उत्तर प्रदेश, हाल निवासी कृपाल आश्रम रावली महदूद थाना सिडकुल।
— कुर्बान पुत्र अली हसन निवासी मौ गुलाम ओलिया कस्बा गंगोह जिला सहारनपुर, उत्तर प्रदेश।
— अब्दुल रहमान पुत्र अली हसन निवासी गुलाम ओलिया कस्बा गंगोह।
— सूरज सैनी उर्फ नंदू पुत्र सरजीत सिंह निवासी मौ गुलाम ओलिया, थाना गंगोह। हाल निवासी डैंसो चौक थाना सिडकुल।
पुलिस टीम में इनका रहा सहयोग
ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी, वरिष्ठ उप निरीक्षक सुनील रावत, रेल पुलिस चौकी प्रभारी लक्ष्मी प्रसाद बिजल्वाण, कांस्टेबल निर्मल, मनमोहन, रविंद्र नेगी, देवेंद्र चौधरी, सतेंद्र यादव, सुखदेव का सहयोग रहा।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *