हरिद्वार में शंकर आश्रम से लेकर सिंहद्वार तक गरजा बुलडोजर, देंखे वीडियो





नवीन चौहान
हरिद्वार में शंकर आश्रम से लेकर सिंहद्वार तक प्रशासन का बुलडोजर गरजा और अतिक्रमण हटाया। एसडीएम गोपाल सिंह चौहान के नेतृत्व में तहसीलदार आशीष घिल्डियाल व नगर निगम की टीम ने सड़क के दोनों किनारों पर बने नाले को अतिक्रमण मुक्त कराया। प्रशासन की इस कार्रवाई की राह चलते स्थानीय लोगों ने सराहना की। जनता को जाम से निजात मिली और यातायात सुगम हुआ।
राजनैतिक सरपस्ती के चलते हरिद्वार में दुकानदारों के हौसले भी बुलंद हैं। दुकानदारों ने अपनी दुकान के सामान को शटर से बाहर निकालकर नाले और सड़क पर सजाया हुआ है। जिला प्रशासन की तमाम चेतावनी के बाद भी दुकानदार अतिक्रमण हटाने को कतई तैयार नही है। जबकि स्थानीय जनता अतिक्रमण के संबंध में जिला प्रशासन को लगातार ​शिकायत करती रही है। जनता की शिकायतों का संज्ञान लेते हुए एसडीएम गोपाल सिंह चौहान शहर को अतिक्रमण मुक्त कराने का हरसंभव प्रयास कर रहे है। अतिक्रमण अभियान को उन्होंने शनिवार को भी जारी रखा। शनिवार को शंकर आश्रम से लेकर सिंहद्वार तक अतिक्रमण हटाया गया। बुलडोजर की मदद से पक्के अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया। दुकानदारों को दोबारा अतिक्रमण नहीं करने की चेतावनी दी गई। इस दौरान दुकानदारों के सामान को भी जब्त किया गया। एसडीएम गोपाल सिंह चौहान ने बताया कि अतिक्रमण किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *