CBSE ने DAV हरिद्वार में करायी वित्तीय साक्षरता और डिजिटल उपकरणों के उपयोग पर कार्यशाला




नवीन चौहान.
डीएवी सेन्टेनरी पब्लिक स्कूल, जगजीतपुर में शिक्षकों के लिए सीबीएसई द्वारा वित्तीय साक्षरता और डिजिटल उपकरणों के उपयोग पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह आयोजन 29.3.2023 को किया गया।

इस कार्यशाला में डीएवी जगजीतपुर, हरिद्वार के साथ-साथ एसएम पब्लिक स्कूल, उदेश्वर पब्लिक स्कूल एवं होली गंगेज पब्लिक स्कूल के 100 से अधिक शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज कुमार कपिल ने पुष्प गुच्छों द्वारा इस कार्यशाला के रिसोर्स पर्सन प्रदीप कुमार अग्रवाल एवं विशाल का स्वागत किया।

प्रदीप कुमार एवं विशाल ने उपस्थितजन को आज के समय में बचत के विभिन्न उपायों के बारे में बताया और भविष्य में वित्तीय लक्ष्य को कैसे पाया जाए इसकी जानकारी विस्तार से दी। विद्यालय की शिक्षिकाओं अभिलाषा, रेणु शर्मा, मंजीत कौर, रूपेश मित्तल आदि शिक्षकों ने विशेषज्ञों से संवाद कर अपनी जिज्ञासा को शांत किया।

सीबीएसई द्वारा आयोजित इस कार्यशाला में दी गई जानकारी का लाभ उपस्थितजन अवश्य ही उठाएंगे, ऐसी आशा है। मंच का संचालन विद्यालय की अर्थशास्त्र शिक्षिका हनी पटपटिया ने किया।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *