मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने पीपीई किट पहनकर जाना कोविड मरीजों का हाल, देंखे वीडियो





नवीन चौहान
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने हरिद्वार के मेला अस्पताल में संचालित कोविड केयर सेंटर व बाबा वर्फानी अस्पताल में संचालित कोविड केयर सेंटर पहुंचकर कोरोना संक्रमित मरीजों से मुलाकात की। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने अस्पताल की तमाम व्यवस्थाओं को बारीकी से देखा और कोरोना मरीजों को मनोबल बढ़ाया। मरीजों को दवाई और चिकित्सों की कार्यप्रणाली की जानकारी।


मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार कमी आ रही है। जिससे साफ है कि प्रदेश में लागू कोरोना कर्फ्यू का असर होता दिखाई पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ, ​सफाईकर्मी व अन्य हॉस्पिटल का स्टाफ पूरी लगन के साथ मरीजों की सेवा कर रहे है। मरीजों को समय पर दवाइयां और भोजन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि जैसी उम्मीद जतायी जा रही है कि तीसरी लहर भी आ सकती है, इसको लेकर प्रदेश सरकार पूरी तरह से तैयार है। शहरों में बल्कि गांव-गांव तक लोगों को इलाज पहुंचाने के लिए सरकार पूर्णतया: व्यवस्थाओं को जुटाने में लगी है। मुख्यमंत्री ने प्रदेश में चार धाम यात्रा खोले जाने के संबंध में कहा कि प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में कमी आई है, लेकिन बाहर से आने वाले यात्रियों की स्थिति को देखकर ही कुछ फैसला लिया जाएगा। इस दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, राज्यमंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, जिलाध्यक्ष जयपाल चौहान, जिला महामंत्री विकास तिवारी, पूर्व मेयर मनोज गर्ग जिलाधिकारी सी रविशंकर, एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस, बाबा वर्फानी अस्पताल के नोडल अधिकारी अंशुल सिंह, सीएमओ डॉ एसके झा व तमाम प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *