सीआईयू प्रभारी राजीव चौहान को किया गया कोरोना वॉरियर्स से सम्मानित




नवीन चौहान

वर्तमान समय में कोरोना वायरस (COVID-19) से बचाव एवं नियंत्रण प्रबंधन के दृष्टिगत पुलिस कार्मिकों एवं जनता के व्यक्तियों द्वारा कड़ी मेहनत एवं अत्यंत उत्साह से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने पर आज दिनांक 06 जून 2020 का पुलिस CORONA WARRIOR चुना गया है।

वर्तमान में विश्वव्यापी महामारी कोविड-19 से बचाव एवं नियंत्रण के दौरान प्रभारी सीआईयू हरिद्वार उपनिरीक्षक राजीव कुमार चौहान द्वारा जनपद में दिल्ली, मेरठ, बिजनौर इत्यादि से आए तबलीगी जमात से संबंधित लोगों के सर्विलांस सिस्टम एवं टेक्निकल तरीके से ट्रेस करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई तथा जनपद बॉर्डर चिड़ियापुर, सप्तऋषि, नारसन, झबरेड़ा से आए लोगों में से जनपद हरिद्वार जिले के निवासरत व्यक्तियों की लिस्ट बनाकर उन्हें होम क्वारंटाइन कराने में जनपद के समस्त थानाध्यक्षों से आपसी समन्वय बनाते हुए महत्वपूर्ण कार्यवाही की गई, उपरोक्त के बाद जनपद के क्वारंटाइन व्यक्तियो के मूवमेंट पर नज़र रखने हेतु सर्विलांस और रियल टाइम लोकेशन के आधार पर 623 लोगो की सूची तैयार कर सतर्क दृष्टि रखते हुए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा रही है।

कोरोना वायरस के दृष्टिगत लॉक डाउन के दौरान एसपीओ विकल राठी द्वारा भूपतवाला क्षेत्र मे निरन्तर भ्रमणशील रहते हुए एसपीओ के रूप मे फल, सब्जी, सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानो बैको मे सोशल डिस्टेन्शिग का पालन करवाने हेतु पुलिस का सहयोग किया गया, दूसरी ओर जनता के लिए आवश्यक सेवाऐ जैसे मेडिकल, कच्चा राशन व प्रवासी मजदूरो को भोजन की सुविधाएं उपलब्ध कराने मे भी महत्वपूर्ण योगदान दिया गया तथा लाकडाउन के दौरान भूपतवाला क्षेत्र मे बाहर से आने वाले लोगो की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई तथा प्रतिदिन सप्तऋषि बैरियर हरिद्वार मे प्रवेश करने वाले वाहनो की चैकिग के दौरान पुलिस का सहयोग किया गया. जिसके फलस्वरूप एसएसपी हरिद्वार महोदय द्वारा उप निरीक्षक राजीव चौहान प्रभारी सीआईयू हरिद्वार एवं एसपीओ विकल राठी को किया गया को CORONA WARRIOR से सम्मानित किया गया।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *