सीएम करेंगे समीक्षा, तीन दिन में करें हेल्प लाइन पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का निस्तारण




नवीन चौहान.
हरिद्वार: अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) पी0एल0 शाह की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को कलक्ट्रेट सभागार में सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण के सम्बन्ध में समस्त एल-1 अधिकारियों के साथ एक बैठक आयोजित हुई।

बैठक में विभागवार-लोक निर्माण, विद्युत, अल्पसंख्यक कल्याण, पेयजल निगम, कृषि, खाद्य आपूर्ति, ग्रामीण निर्माण, चिकित्सा एवं परिवार कल्याण, आयुर्वेद एवं यूनानी सेवायें, समाज कल्याण, शिक्षा, सेवायोजन, सिंचाई, स्वजल, सहकारिता, होम्योपैथी चिकित्सा सेवायें, युवा कल्याण, होमगार्ड्स, उत्तराखण्ड वक्फ बोर्ड, उत्तराखण्ड जल संस्थान, नगर निगम हरिद्वार एवं रूड़की, राजस्व, एचआरडीए, श्रम, आबकारी, वन, आदि विभागों में सीएम पोर्टल के अन्तर्गत, जो भी शिकायतें दर्ज हुई हैं, के सम्बन्ध में अधिकारियों से वर्तमान में क्या स्थिति है, के सम्बन्ध में पूरी जानकारी ली गयी।

अपर जिलधिकारी(प्रशासन) ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जल्दी ही मुख्यमंत्री द्वारा सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर दर्ज शिकायतों की समीक्षा की जायेगी। अतः सभी अधिकारियों को निर्देशित किया जाता है कि सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर जिस विभाग से सम्बन्धित जो भी शिकायतें दर्ज हैं, उनका निराकरण तीन दिन के भीतर सुनिश्चित करते हुये, उसकी अनुपालन आख्या उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

इस अवसर पर एचआरडीए सचिव उत्तम सिंह चौहान, एसडीएम भगवानपुर बृजेश कुमार तिवारी, एएसडीएम रूड़की विजयनाथ शुक्ल, समाज कल्याण अधिकारी टी0आर0 मलेठा, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण सुरेश तोमर, अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान मदन सेन सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *