योगेश शर्मा।
खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैम्पिन एक बार फिर से सुर्खियों में है। इस बार उनकी सुर्खी का कारण एक सिपाही द्वारा एफआईआर दर्ज कराने की वजह है। सिपाही ने आरोप लगाया है कि सुरक्षा में नियुक्त ड्यूटी के दौरान पूर्व विधायक ने उनके साथ अभद्रता, गाली गलौच करते हुए धक्का- मुक्की कर जान से मारने की धमकी दी थी। तहरीर के आधार पर कोतवाली डालनवाला में मुकदमा दर्ज कराया गया है। इससे पहले भी उनके खिलाफ डालनवाला में केस दर्ज है।
थाना डालनवाला पर आरक्षी गोकुल प्रसाद यादव हाल तैनाती पुलिस लाईन रोशनाबाद हरिद्वार ने प्रार्थनापत्र देकर अवगत कराया कि वह पूर्व विधायक खानपुर हरिद्वार के सुरक्षा में दिनांक 30.01.2024 से तैनात थे व अवगत कराया कि पूर्व विधायक खानपुर हरिद्वार कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन अक्सर उनके साथ दुर्व्यवहार, गाली-गलौज और उनकी इच्छानुसार काम ना करने व उनके मन मुताबिक कोई कार्य ना होने पर अक्सर उनके साथ गाली-गलौज करते हैं और धमकी देते रहते हैं। दिनांक 08.02.2024 की रात्रि करीब 20.30 बजे भी प्रणव सिंह चैम्पियन ने अपने मोहिनी रोड डालनवाला स्थित आवास पर उनके साथ धक्का-मुक्की, मारपीट, गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी देते हुए राजकीय कार्य में व्यवधान पैदा किया है। उक्त आरक्षी जनपद हरिद्वार में पोस्टेड है व आरक्षी द्वारा जनपद हरिद्वार जाकर उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया व आज आरक्षी द्वारा थाना डालनवाला पर अपनी शिकायत दी गई ,उक्त शिकायत पर थाना डालनवाला पर आज दिनाक- 10.02.2024 को मु0अ0सं0- 35/2024 धारा- 323/332/353/504/506 भादवि पंजीकृत किया गया है।
पूर्व में दिनांक 21/12/2022 को थाना डालनवाला पर तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक नंद किशोर भट्ट द्वारा भी पूर्व विधायक खानपुर हरिद्वार श्री प्रणव सिंह चैम्पियन के विरुद्ध थाना परिसर में आकर राजकीय कार्य में बाधा डालने व देख लेने की धमकी देने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0- 341/2022, धारा- 186/353/506 भादवि पंजीकृत कराया गया था। इस संबंध में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया गया है, जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।