प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले





हरिद्वार: प्रदेश में कोरोना के मामले फिर से लगातार बढ़ते रहे है। जिसकी वजह से चारधाम यात्रा पर भी कोरोना का खतरा मंडराने लगा है। प्रदेश में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलो ने स्वस्थ विभाग की चिंताए भी बढ़ा दी है।
कोरोना काल के बाद पिछले साल चार धाम आने वाले यात्रियों की संख्या में रिकॉर्ड इजाफा हुआ था। व्यापारियों ने भी कोरोना काल में हुए नुकसान की भरपाई पूरी कर ली थी, लेकिन एक बार फिर कोरोना बढ़ने लगा है। उत्तराखंड में अभी तक 108 ने मामले सामने आये है। प्रदेश में कोरोना के खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने कोविड नियमों का पालन करने के निर्देश दिए हैं।

वही, यात्रियों की सुविधा के लिए स्वस्स्थ विभाग की ओर से 50 हैल्थ एटीएम स्थापित किये है। जिसका शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया गया था। जिनमें 72 प्रकार के विभिन्न टेस्ट किये जायेगे। कोरोना संक्रमण को लेकर फिलहाल चारधाम यात्रा में दिशा निर्देशों लेकर वेट एंड वॉच की स्थिति बनी हुई है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *