बिजनौर के कोरोना पॉजिटिव डॉक्टर की इलाज के दौरान मौत




संजीव शर्मा
मेरठ। बिजनौर जिले के चांदपुर के रहने वाले एक कोरोना पॉजिटिव डॉक्टर की इलाज के दौरान देर रात मेरठ मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मौत हो गई। डॉक्टर की पत्नी और बेटे की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आयी है। रात में ही डॉक्टर के परिजनों को उसकी मौत की सूचना दे दी गई।
जानकारी के अनुसार बिजनौर के डॉक्टर को गंभीर हालत में 27 अप्रैल को मेरठ मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां उसकी हालत में सुधार नहीं हो रहा था, अस्पताल के डॉक्टर लगातार उसकी हालत में सुधार लाने का प्रयास कर रहे थे। लेकिन उनके सभी प्रयास रात विफल हो गए। मेरठ में डॉक्टर की मौत के बाद कोरोना से मरने वालों की संख्या 8 हो गई है। वहीं दूसरी ओर सोमवार को मेरठ में 26 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। इनमें से 14 केस दिन में आयी रिपोर्ट के बाद सामने आए जबकि 12 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की देर रात आई रिपोर्ट के बाद पुष्टि हुई। बताया गया है कि सबसे अधिक कोरोना पॉजिटिव नवीन सब्जी मंडी से लिए गए सैंपलों में पाए गए हैं। फिलहाल देर रात आयी इस रिपोर्ट के बाद नवीन सब्जी मंडी को तीन दिन के लिए बंद कर दिया गया है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *